{"_id":"6929dc64e9d21dfa6606447a","slug":"patanjali-ghee-sample-fails-fined-rs-140-lakh-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135304-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पतंजलि के घी का नमूना फेल, 1.40 लाख का लगा जुर्माना; प्रयोगशाला जांच में नहीं खरे उतरे मानक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पतंजलि के घी का नमूना फेल, 1.40 लाख का लगा जुर्माना; प्रयोगशाला जांच में नहीं खरे उतरे मानक
अमर उजाला नेटवर्क, पिथौरागढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पतंजलि कंपनी के घी का नमूना राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशालाओं में हुई जांच में मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। न्यायालय की ओर से नमूना फेल पाए जाने पर उत्पादक, वितरक और विक्रेता पर कुल 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश और देश की नामी कंपनी पतंजलि के घी का नमूना जांच में फेल मिला है। राज्य और राष्ट्रीय प्रयोगशाला में जांच के बाद संबंधित कंपनी का घी मानकों की कसौटी पर खतरा नहीं उतरा है। अपर जिला अधिकारी की न्यायालय में नमूना फेल होने पर उत्पादक, वितरण और विक्रेता पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Trending Videos
मामले के अनुसार अक्टूबर 2020 में पिथौरागढ़ में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने कासनी स्थित करन जनरल स्टोर से पतंजलि के घी का नमूना जांच के लिए लिया था। नमूने की जांच रुद्रपुर राजकीय प्रयोगशाला में कराई गई। जांच में नमूना मानकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा। इसमें मिलावट मिली। निर्माता कंपनी पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया तो सैंपल को गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय लैब भेजा गया। यहां भी नमूना फेल साबित हुआ तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्पादक कंपनी, वितरक और विक्रेता के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते बृहस्पतिवार को इस पर फैसला आया। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने और साक्ष्यों का परिशीलन कर उत्पादक कंपनी पतंजलि पर एक लाख रुपये, वितरक ब्रह्म ऐसेसरीज, धारचूला रोड, पिथौरागढ़ पर 25 हजार रुपये और विक्रेता करन जनरल स्टोर पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। देश और प्रदेश की नामी कंपनी के खिलाफ आए इस फैसले की हर तरफ चर्चा है।

कमेंट
कमेंट X