{"_id":"69273bcb203e8d824b05478a","slug":"raveena-was-elected-president-and-manisha-was-elected-secretary-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135213-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: रवीना अध्यक्ष और मनीषा चुनी गईं सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: रवीना अध्यक्ष और मनीषा चुनी गईं सचिव
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में संस्कृत विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें रवीना को अध्यक्ष, मनीषा को सचिव और अंजली चन्याल को कोषाध्यक्ष चुना गया। विभाग प्रभारी डॉ. दीपक कुमार कोठारी ने पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य बताए। प्राचार्य प्रो. सिद्धेश्वर सिंह ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। वहां प्राध्यापक नवीन चंद, डाॅ. गणेश चंद, डाॅ. पूनम मियान, शीतल आर्या, डाॅ. गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X