{"_id":"6939ad2504eafffa6c0ad337","slug":"terror-of-bearforest-department-team-reached-pankhu-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135729-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: भालू की दहशत...पांखू पहुंची वन विभाग की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: भालू की दहशत...पांखू पहुंची वन विभाग की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
थल तहसील के गांवों में स्कूली बच्चों को जागरूक करते वन कर्मी। स्रोत: स्वयं
विज्ञापन
थल (पिथौरागढ़)। तहसील के चौसाला के गांव के आसपास तीन दिन पूर्व दोपहर में भी भालू दिखने की घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए गश्त तेज कर दी है। विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी वन्य जीवों से बचाव के उपाय बता रही है।
बता दें कि पांखू बाजार से वापस घर लौटते समय महिलाओं को रास्ते के ऊपरी पहाड़ी पर भालू दिखाई दिया। भालू की नजर से बचने के लिए डरी-सहमी महिलाओं ने पेड़ों की आड़ में छुप कर बैठ गईं। अमर उजाला में बीते आठ दिसंबर को भालू की दहशत, बाजार से लौट रहीं महिलाओं ने छिपकर बचाई जान शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद हरकत में आई बेड़ीनाग रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा के निर्देश पर टीम ने क्षेत्र के गांवों में गश्त तेज कर दी है।
टीम ने तीन दिन में बमरेत, भकुंडा, सिल्दों, हीपा, भट्टी गांव, मड़, चौसाला, डाडल, कोटगाड़ी आदि गांवों में पहुंच ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर वन्य जीवों से बचाव की जानकारी दी। टीम ने ग्रामीणों से जंगल के रास्ते अकेले नहीं जाने, शाम होते ही घरों को लौटने, रात में घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया। टीम में वन बीट अधिकारी प्रवीण भट्ट, मुकेश सिंह बुदियाल, चारु चंद्र भट्ट, कुलदीप कुमार, लक्ष्मण सिंह मेहता शामिल रहे।
बाक्स
किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे वन्य जीव
मुवानी । रामगंगा घाटी क्षेत्र के अनेक गांवों में जंगली जानवरों की धमक से लोग परेशान हैं। दिगरा, जीआईसी मार्ग, पालड़ी, रोपाड़, सैना में बंदर फल-सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिलखी, पीपलतड़, बरला में सुअरों ने किसानों की मेहनत बर्बाद कर दी है। सुअरों का झुंड रात को फसलों को रौंद रहा है। इसके चलते घाटी क्षेत्र के लोग खेती से विमुख हो रहे हैं। स्थानीय निवासी राकेश चंद, पूरन भट्ट, चंदन सिंह, विशालदीप ने वन विभाग जंगली जानवरों पर अंकुश लगाने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
बता दें कि पांखू बाजार से वापस घर लौटते समय महिलाओं को रास्ते के ऊपरी पहाड़ी पर भालू दिखाई दिया। भालू की नजर से बचने के लिए डरी-सहमी महिलाओं ने पेड़ों की आड़ में छुप कर बैठ गईं। अमर उजाला में बीते आठ दिसंबर को भालू की दहशत, बाजार से लौट रहीं महिलाओं ने छिपकर बचाई जान शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद हरकत में आई बेड़ीनाग रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा के निर्देश पर टीम ने क्षेत्र के गांवों में गश्त तेज कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने तीन दिन में बमरेत, भकुंडा, सिल्दों, हीपा, भट्टी गांव, मड़, चौसाला, डाडल, कोटगाड़ी आदि गांवों में पहुंच ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर वन्य जीवों से बचाव की जानकारी दी। टीम ने ग्रामीणों से जंगल के रास्ते अकेले नहीं जाने, शाम होते ही घरों को लौटने, रात में घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया। टीम में वन बीट अधिकारी प्रवीण भट्ट, मुकेश सिंह बुदियाल, चारु चंद्र भट्ट, कुलदीप कुमार, लक्ष्मण सिंह मेहता शामिल रहे।
बाक्स
किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे वन्य जीव
मुवानी । रामगंगा घाटी क्षेत्र के अनेक गांवों में जंगली जानवरों की धमक से लोग परेशान हैं। दिगरा, जीआईसी मार्ग, पालड़ी, रोपाड़, सैना में बंदर फल-सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिलखी, पीपलतड़, बरला में सुअरों ने किसानों की मेहनत बर्बाद कर दी है। सुअरों का झुंड रात को फसलों को रौंद रहा है। इसके चलते घाटी क्षेत्र के लोग खेती से विमुख हो रहे हैं। स्थानीय निवासी राकेश चंद, पूरन भट्ट, चंदन सिंह, विशालदीप ने वन विभाग जंगली जानवरों पर अंकुश लगाने की मांग की है। संवाद

कमेंट
कमेंट X