{"_id":"6929df986d2623f02507bb36","slug":"the-parking-lot-built-at-a-cost-of-rs-483-crore-will-be-transferred-soon-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135270-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: 4.83 करोड़ से बनीं पार्किंग का जल्द होगा हस्तांतरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: 4.83 करोड़ से बनीं पार्किंग का जल्द होगा हस्तांतरण
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। जल्द ही कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय और बजेटी में बनी पार्किंग का प्राधिकरण को हस्तांतरण होगा। प्राधिकरण इन पार्किंग का संचालन शुरू करेगा इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। हस्तांतरण होते ही इन पार्किंग में लंबे समय से खड़े निजी वाहन हटेंगे। एसपी और कलक्ट्रेट काम से पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को इन पार्किंग में पार्क कर सकेंगे और उन्हें सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल कलक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के पास 1.39 करोड़ से दो सरफेस पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य इन कार्यालयों में जरूरी काम से पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना है। यहां हालात इससे उलट हैं। इन पार्किंग में कई लोगों ने लंबे समय से अपने निजी वाहन खड़े किए हैं। कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को अपने वाहन सड़कों के किनारे पार्क करने पड़ रहे हैं। इससे उन्हें चालान भी भुगतना पड़ रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी ने इस मामले को बीते 25 नवंबर के अंक में सरकारी पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर भूल गए लोग शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर का संज्ञान लेकर प्राधिकरण ने इन पार्किंग को अपने अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण के मुताबिक जल्द ही इन पार्किंग का हस्तांतरण कर इनमें खड़े निजी वाहन हटाए जाएंगे। यदि इनमें खड़े वाहन हटेंगे तो कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इन्हें सड़क किनारे वाहन पार्क नहीं करने होंगे। इससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बजेटी में बनी पार्किंग का भी होगा हस्तांतरण
नगर की सड़कों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के दावे कर बजेटी में 3.44 करोड़ रुपये से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसकी क्षमता 40 वाहनों की है। छह महीने पूर्व इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसका प्रमुख कारण पार्किंग का प्राधिकरण को हस्तांतरण न होना है। प्राधिकरण के मुताबिक जल्द ही इस पार्किंग का हस्तांतरण कर इसे संचालित किया जाएगा।
कोट
तीनों पार्किंग का जल्द हस्तांतरण होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें पार्क निजी वाहन भी हटेंगे और आम जनता को इनका लाभ मिलेगा। - योगेंद्र सिंह, एडीएम, पिथौरागढ़
Trending Videos
दरअसल कलक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के पास 1.39 करोड़ से दो सरफेस पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य इन कार्यालयों में जरूरी काम से पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना है। यहां हालात इससे उलट हैं। इन पार्किंग में कई लोगों ने लंबे समय से अपने निजी वाहन खड़े किए हैं। कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को अपने वाहन सड़कों के किनारे पार्क करने पड़ रहे हैं। इससे उन्हें चालान भी भुगतना पड़ रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी ने इस मामले को बीते 25 नवंबर के अंक में सरकारी पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर भूल गए लोग शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर का संज्ञान लेकर प्राधिकरण ने इन पार्किंग को अपने अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण के मुताबिक जल्द ही इन पार्किंग का हस्तांतरण कर इनमें खड़े निजी वाहन हटाए जाएंगे। यदि इनमें खड़े वाहन हटेंगे तो कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इन्हें सड़क किनारे वाहन पार्क नहीं करने होंगे। इससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बजेटी में बनी पार्किंग का भी होगा हस्तांतरण
नगर की सड़कों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के दावे कर बजेटी में 3.44 करोड़ रुपये से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसकी क्षमता 40 वाहनों की है। छह महीने पूर्व इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसका प्रमुख कारण पार्किंग का प्राधिकरण को हस्तांतरण न होना है। प्राधिकरण के मुताबिक जल्द ही इस पार्किंग का हस्तांतरण कर इसे संचालित किया जाएगा।
कोट
तीनों पार्किंग का जल्द हस्तांतरण होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें पार्क निजी वाहन भी हटेंगे और आम जनता को इनका लाभ मिलेगा। - योगेंद्र सिंह, एडीएम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X