{"_id":"69273bfa04a6569cd6089145","slug":"the-winners-were-honoured-with-amar-ujala-hindi-hain-hum-lapel-pins-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135200-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: विजेताओं को अमर उजाला हिंदी हैं हम लैपल पिन से किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: विजेताओं को अमर उजाला हिंदी हैं हम लैपल पिन से किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। अमर उजाला की ओर से खबरों के लिटिल मास्टर के तहत न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता जारी है। स्पर्धा के नौवें सप्ताह डीडीहाट के दो विद्यालय में न्यूज रीडिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई। बुधवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं से अमर उजाला में एक दिन पूर्व प्रकाशित समाचारों से संबंधित तीन-तीन प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी प्रश्नों के सही जवाब दिए। विजेताओं को अमर उजाला हिंदी हैं हम लैपल पिन लगाकर सम्मानित किया गया। कक्षा आठ से 12वीं तक के पांच-पांच विद्यार्थियों ने दो-दो मिनट अमर उजाला अखबार भी पढ़ा। प्रत्येक विद्यालय से तीन स्थान पर रहे विद्यार्थियों का चयन अंतिम राउंड के लिए किया जाएगा। संवाद
--
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X