{"_id":"6941c3fe690a6708e807f436","slug":"christmas-celebrations-in-the-pilgrimage-town-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-858357-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: तीर्थनगरी में क्रिसमस की रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: तीर्थनगरी में क्रिसमस की रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
08 क्रिसमस पर्व के अवसर पर बाजारों में सजी दुकाने।संवाद
विज्ञापन
क्रिसमस को लेकर तीर्थनगरी के बाजार पूरी तरह सज गए हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में क्रिसमस की रौनक देखते ही मिल रही है। बेकरी और केक की दुकानों पर क्रिसमस केक की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं सजावटी सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है।
घाट रोड बाजार, रेलवे रोड, क्षेत्र रोड, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, पुष्कर मंदिर मार्ग से लेकर सुभाष चौक तक क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइटें, सांता क्लॉज की ड्रेस, टोपियां, बेल्स और अन्य सजावटी सामग्री से बाजार सजे नजर आ रहे हैं। जगह-जगह सांता क्लॉज की प्रतिमाएं और लाइव संगीत लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
बच्चे रंगीन लाइटों से सजे क्रिसमस ट्री के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं, जिससे बाजारों में खासा उत्साह बना हुआ है। वहीं बेकरी और केक की दुकानों पर केक की एडवांस बुकिंग तेज हो गई है।
दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि केक के साथ-साथ चॉकलेट और ड्राई फ्रूट केक की मांग लगातार बढ़ रही है। अभी से ऑर्डर आने लगे हैं, जिनमें अधिकांश बुकिंग स्कूलों की ओर से की जा रही है। घाट रोड बाजार के दुकानदार प्रकाश भाई ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांता क्लॉज की ड्रेस की मांग अधिक है। स्कूलों की ओर से एक माह पहले ही ड्रेस की बुकिंग आने लगी थी। इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से सजे क्रिसमस ट्री की मांग भी इस बार बढ़ी है। छोटे बच्चे अपने परिजनों के साथ उत्साहपूर्वक क्रिसमस की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
घाट रोड बाजार, रेलवे रोड, क्षेत्र रोड, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, पुष्कर मंदिर मार्ग से लेकर सुभाष चौक तक क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइटें, सांता क्लॉज की ड्रेस, टोपियां, बेल्स और अन्य सजावटी सामग्री से बाजार सजे नजर आ रहे हैं। जगह-जगह सांता क्लॉज की प्रतिमाएं और लाइव संगीत लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे रंगीन लाइटों से सजे क्रिसमस ट्री के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं, जिससे बाजारों में खासा उत्साह बना हुआ है। वहीं बेकरी और केक की दुकानों पर केक की एडवांस बुकिंग तेज हो गई है।
दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि केक के साथ-साथ चॉकलेट और ड्राई फ्रूट केक की मांग लगातार बढ़ रही है। अभी से ऑर्डर आने लगे हैं, जिनमें अधिकांश बुकिंग स्कूलों की ओर से की जा रही है। घाट रोड बाजार के दुकानदार प्रकाश भाई ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांता क्लॉज की ड्रेस की मांग अधिक है। स्कूलों की ओर से एक माह पहले ही ड्रेस की बुकिंग आने लगी थी। इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से सजे क्रिसमस ट्री की मांग भी इस बार बढ़ी है। छोटे बच्चे अपने परिजनों के साथ उत्साहपूर्वक क्रिसमस की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X