{"_id":"681bc36ede948a10ce095c5b","slug":"expressed-resentment-by-blocking-the-road-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684204-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: ठगी मामले में जाम लगाकर जताया आक्रोश, तहसील में धरना प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: ठगी मामले में जाम लगाकर जताया आक्रोश, तहसील में धरना प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Thu, 08 May 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) ठगी मामले में महिलाओं ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर सांकेतिक जाम लगाकर आक्रोश जताया। तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।
बुधवार को नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक एकता जिंदाबाद संगठन के बैनर तले महिलाएं इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित हुई। चौक पर सांकेतिक जाम लगाने के बाद महिलाएं तहसील परिसर पहुंची। तहसील कार्यालय में करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एलयूसीसी ने कई महिलाओं को एजेंट बनाकर उनसे और उनके परिजनों से कंपनी में निवेश कराया। उन्होंने अपने मोहल्ले पड़ोस में रहने वालों से भी कंपनी में निवेश कराया। करीब 15 साल से यह काम चल रहा था। कंपनी में महिलाएं लोगों से पैसे लेकर जमा कराती थी।
कंपनी के निदेशक फरार हो गए। उनके बाद उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। जिन महिलाओं को कंपनी ने निवेश के लिए एजेंट बनाया था वह खुद पीड़ित हैं। कई जगह उन पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। वह अपने हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही हैं।
कहा, कंपनी के निदेशकों के फरार होने के बाद वह तमाम दबावों को झेल रही हैं। जिन लोगों का उन्होंने निवेश करवाया था वह उनसे रकम वापस मांग रहे हैं। सब जगह उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि कंपनी किसी बंद कमरे में नहीं चलती थी, यह खुले तौर पर चल रही थी। तब सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए थी। महिलाओं ने एलयूसीसी के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में प्रमिला रावत, सरस्वती नेगी, रश्मि नौटियाल, दिनेश चंद्र मास्टर, जय सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
बुधवार को नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक एकता जिंदाबाद संगठन के बैनर तले महिलाएं इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित हुई। चौक पर सांकेतिक जाम लगाने के बाद महिलाएं तहसील परिसर पहुंची। तहसील कार्यालय में करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एलयूसीसी ने कई महिलाओं को एजेंट बनाकर उनसे और उनके परिजनों से कंपनी में निवेश कराया। उन्होंने अपने मोहल्ले पड़ोस में रहने वालों से भी कंपनी में निवेश कराया। करीब 15 साल से यह काम चल रहा था। कंपनी में महिलाएं लोगों से पैसे लेकर जमा कराती थी।
कंपनी के निदेशक फरार हो गए। उनके बाद उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। जिन महिलाओं को कंपनी ने निवेश के लिए एजेंट बनाया था वह खुद पीड़ित हैं। कई जगह उन पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। वह अपने हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही हैं।
कहा, कंपनी के निदेशकों के फरार होने के बाद वह तमाम दबावों को झेल रही हैं। जिन लोगों का उन्होंने निवेश करवाया था वह उनसे रकम वापस मांग रहे हैं। सब जगह उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि कंपनी किसी बंद कमरे में नहीं चलती थी, यह खुले तौर पर चल रही थी। तब सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए थी। महिलाओं ने एलयूसीसी के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में प्रमिला रावत, सरस्वती नेगी, रश्मि नौटियाल, दिनेश चंद्र मास्टर, जय सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
कमेंट
कमेंट X