{"_id":"696952d1c860ff3027064716","slug":"oppression-of-the-public-is-not-tolerated-premchand-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-880016-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"नियम-कानून की आड़ में जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : प्रेमचंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नियम-कानून की आड़ में जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : प्रेमचंद
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में वन विभाग की कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा। स्थानीय निवासियों की चिंताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन पर स्पष्ट निर्देश दिए कि नियम और कानून की आड़ में दशकों से रह रहे परिवारों को डराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से लोग निवास कर रहे हैं और पूर्व में सरकार की ओर से बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि यह सभी निर्माण और सुविधाएं सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत दी गई हैं।
उन्होंने बिजली विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी लिखित आदेश के जनता को बिजली कनेक्शन देने से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और उनके लिए जनहित सर्वोपरि है। जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता अकेली नहीं है, वे स्वयं उनके साथ खड़े हैं। यह लड़ाई एकजुट होकर लड़ी जाएगी और जनता के अधिकारों की पूरी मजबूती से रक्षा की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान किशोरी पैन्यूली, दीपक मेहर, रुकमा व्यास, दीपा राणा, गोविंद सिंह मेहर, मानवेंद्र कंडारी, सतपाल राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से लोग निवास कर रहे हैं और पूर्व में सरकार की ओर से बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि यह सभी निर्माण और सुविधाएं सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत दी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बिजली विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी लिखित आदेश के जनता को बिजली कनेक्शन देने से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और उनके लिए जनहित सर्वोपरि है। जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता अकेली नहीं है, वे स्वयं उनके साथ खड़े हैं। यह लड़ाई एकजुट होकर लड़ी जाएगी और जनता के अधिकारों की पूरी मजबूती से रक्षा की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान किशोरी पैन्यूली, दीपक मेहर, रुकमा व्यास, दीपा राणा, गोविंद सिंह मेहर, मानवेंद्र कंडारी, सतपाल राणा आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X