{"_id":"64b988829121837603061134","slug":"shaligram-stone-idols-will-be-sent-to-nepal-for-shri-pashupatinath-temple-rishikesh-news-c-5-1-drn1031-205164-2023-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: सैंणगांव में बन रहे पशुपतिनाथ मंदिर के लिए नेपाल भेजेगा शालिग्राम पत्थर की मूर्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: सैंणगांव में बन रहे पशुपतिनाथ मंदिर के लिए नेपाल भेजेगा शालिग्राम पत्थर की मूर्तियां
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 21 Jul 2023 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तराखंड के सैंणगांव में बन रहे श्री पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति के विग्रह भगवान शिव की मूर्ति, बाबा का डमरू, त्रिशूल और नंदी शालिग्राम पत्थर से बनाकर नेपाल की ओर से भारत को दिए जाएंगे।

महामंडलेेश्वर स्वामी असंघानंद से मुलाकात करते पशुपतिनाथ का दल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास कोष काठमांडू नेपाल के सचिव डॉ. मिलनकुमार थापा, पशुपतिनाथ मंदिर के सलाहकार कृष्ण मुरारी और नेपाल मंदिर के निदेशक सीताराम रिसाल बृहस्पतिवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

Trending Videos
पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के निदेशक सीताराम रिसाल ने बताया कि उत्तराखंड के सैंणगांव में बन रहे श्री पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति के विग्रह भगवान शिव की मूर्ति, बाबा का डमरू, त्रिशूल और नंदी शालिग्राम पत्थर से बनाकर नेपाल की ओर से भारत को दिए जाएंगे। सैंण देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव है। गांव के विकास के लिए डॉ. हरिवंशराय बच्चन प्रतिष्ठान के संस्थापक निवृत्ती यादव ने गांव को गोद लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती ने कहा कि भारत और नेपाल में शरीर और आत्मा जैसा संबंध है। दोनों राष्ट्र अलग-अलग जरूर हैं, लेकिन इनकी आत्मा सनातन संस्कृति है। जैसे बिना आत्मा के शरीर व्यर्थ है, ठीक वैसे ही सनातन संस्कृति के बिना दोनों राष्ट्र केवल भूमि के टुकड़े हैं। इसलिए दोनों देशों को अपनी सनातन संस्कृति को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इस मौके पर नेपाल से अंबिका शर्मा, लक्ष्मण पंथी, नविन कोईराला, दामोदर कार्की, सपना सिंघडा, देवी प्रसाद बडोनी, भक्ति संतोष उसरेटे, उदय शंकर भारद्वाज, सुनील जांगिड़ आदि शामिल रहे।