{"_id":"68bca13c5e8757ea6f0b0c94","slug":"sign-boards-will-be-installed-at-a-cost-of-rs-7-lakh-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-782509-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: सात लाख की लागत से लगेंगे साइन बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: सात लाख की लागत से लगेंगे साइन बोर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sun, 07 Sep 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बैराज, गरुड़चट्टी नीलकंठ मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) दुगड्डा सात लाख की लागत से सात अलग-अलग स्थानों पर साइन बोर्ड लगाएगा। लोनिवि ने साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
नीलकंठ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को साइन बोर्ड न होने से परेशान होना पड़ता है। श्रद्धालु कई बार तो पीपलकोटी से दिउली की तरफ चले जाते हैं। मार्ग पर साइन बोर्ड नहीं होने से दूरी और सड़क में पड़ने वाले गांवों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है।
घट्टूगाड, खैरखाल, पीपलकोटी क्षेत्र में दर्जनों रिजॉर्ट और होटल हैं लेकिन जगह की पहचान न होने और साइन बोर्ड न होने से पर्यटक पता पूछने के लिए भटकते रहते हैं। कई पर्यटक तो गूगल मैप के सहारे कांडी रोड की ओर चले जाते हैं। श्रद्धालु, पर्यटक और वाहन संचालक लंबे समय से साइन बोर्ड लगाने की मांग कर रहे थे।
लाेनिवि दुगड्डा ने क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। साइन बोर्ड में स्थान का नाम, कुल दूरी लिखी जाएगी। स्थानीय ग्रामीण कोमल सिंह, गौरव कपरूवान, कार्तिक कपरूवान, शमशेर पयाल, अनुज ने बताया कि सड़क किनारे साइन बोर्ड लगने से स्थान की दूरी की जानकारी भी मिल जाएगी। इस से दिन रात सभी को लाभ मिलेगा।
-- -
कोट-
बैराज नीलकंठ मोटरमार्ग पर साइन बोर्ड लगने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। बैराज से पीपलकोटी तक कुल सात साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। - शशि प्रकाश, अपर सहायक अभियंता लोनिवि दुगड्डा

Trending Videos
नीलकंठ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को साइन बोर्ड न होने से परेशान होना पड़ता है। श्रद्धालु कई बार तो पीपलकोटी से दिउली की तरफ चले जाते हैं। मार्ग पर साइन बोर्ड नहीं होने से दूरी और सड़क में पड़ने वाले गांवों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घट्टूगाड, खैरखाल, पीपलकोटी क्षेत्र में दर्जनों रिजॉर्ट और होटल हैं लेकिन जगह की पहचान न होने और साइन बोर्ड न होने से पर्यटक पता पूछने के लिए भटकते रहते हैं। कई पर्यटक तो गूगल मैप के सहारे कांडी रोड की ओर चले जाते हैं। श्रद्धालु, पर्यटक और वाहन संचालक लंबे समय से साइन बोर्ड लगाने की मांग कर रहे थे।
लाेनिवि दुगड्डा ने क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। साइन बोर्ड में स्थान का नाम, कुल दूरी लिखी जाएगी। स्थानीय ग्रामीण कोमल सिंह, गौरव कपरूवान, कार्तिक कपरूवान, शमशेर पयाल, अनुज ने बताया कि सड़क किनारे साइन बोर्ड लगने से स्थान की दूरी की जानकारी भी मिल जाएगी। इस से दिन रात सभी को लाभ मिलेगा।
कोट-
बैराज नीलकंठ मोटरमार्ग पर साइन बोर्ड लगने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। बैराज से पीपलकोटी तक कुल सात साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। - शशि प्रकाश, अपर सहायक अभियंता लोनिवि दुगड्डा