{"_id":"69470db12bedd75c3d0045ac","slug":"two-flights-were-diverted-to-jaipur-five-were-delayed-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-861338-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: दो उड़ानें जयपुर हुई डायवर्ट, पांच देरी से पहुंचीं एयरपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: दो उड़ानें जयपुर हुई डायवर्ट, पांच देरी से पहुंचीं एयरपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को इस सीजन में पहली बार पूरे दिन क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दून एयरपोर्ट पर पूरे दिन हवाई यातायात प्रभावित हुआ।
सुबह सबसे पहले 7:55 बजे इंडिगो की अहमदाबाद और फिर 8:25 बजे भुवनेश्वर से आने वाली उड़ानें आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद जयपुर डायवर्ट कर दी गई, जिससे इन उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद दृश्यता कुछ ठीक होने पर ये दोनों उड़ानें जयपुर से देहरादून पहुंची।
इंडिगो जयपुर पौने दस के स्थान पर दोपहर 12:54 बजे, एअर इंडिया मुंबई 9:55 के स्थान पर 10:53, एअर इंडिया मुंबई 2:20 के स्थान पर साढ़े तीन बजे, इंडिगो दिल्ली 3:20 के स्थान पर 4:12, इंडिगो बंगलूरू शाम 5:20 के स्थान पर साढ़े छह बजे एयरपोर्ट पहुंची।
-- -
मात्र 100 मीटर तक रह गई थी दृश्यता
दून एयरपोर्ट पर सुबह के वक्त दृश्यता गिरकर मात्र 100 मीटर तक रह गई थी। जिस कारण हवाई और सड़कों पर भी यातायात प्रभावित हुआ। अधिकांश वाहन लाइटें जलाकर चलते दिखाई दिए। दिन में ढाई बजे के करीब दृश्यता बढ़कर 1600 मीटर तक पहुंच गई थी। इस दौरान उड़ानें एयरपोर्ट पहुंची।
-- -
अधिकतम तापमान में नौ डिग्री की गिरावट दर्ज
घने कोहरे के कारण आसमान से पूरे दिन हल्की बूंदें गिरती रही। जिस कारण अधिकतम तापमान में करीब नौ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 12.5 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था।
Trending Videos
सुबह सबसे पहले 7:55 बजे इंडिगो की अहमदाबाद और फिर 8:25 बजे भुवनेश्वर से आने वाली उड़ानें आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद जयपुर डायवर्ट कर दी गई, जिससे इन उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद दृश्यता कुछ ठीक होने पर ये दोनों उड़ानें जयपुर से देहरादून पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडिगो जयपुर पौने दस के स्थान पर दोपहर 12:54 बजे, एअर इंडिया मुंबई 9:55 के स्थान पर 10:53, एअर इंडिया मुंबई 2:20 के स्थान पर साढ़े तीन बजे, इंडिगो दिल्ली 3:20 के स्थान पर 4:12, इंडिगो बंगलूरू शाम 5:20 के स्थान पर साढ़े छह बजे एयरपोर्ट पहुंची।
मात्र 100 मीटर तक रह गई थी दृश्यता
दून एयरपोर्ट पर सुबह के वक्त दृश्यता गिरकर मात्र 100 मीटर तक रह गई थी। जिस कारण हवाई और सड़कों पर भी यातायात प्रभावित हुआ। अधिकांश वाहन लाइटें जलाकर चलते दिखाई दिए। दिन में ढाई बजे के करीब दृश्यता बढ़कर 1600 मीटर तक पहुंच गई थी। इस दौरान उड़ानें एयरपोर्ट पहुंची।
अधिकतम तापमान में नौ डिग्री की गिरावट दर्ज
घने कोहरे के कारण आसमान से पूरे दिन हल्की बूंदें गिरती रही। जिस कारण अधिकतम तापमान में करीब नौ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 12.5 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था।

कमेंट
कमेंट X