{"_id":"6946a65d67c74df7780c5cfa","slug":"30-complaints-were-registered-in-the-multipurpose-camp-roorkee-news-c-5-1-drn1027-860753-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज की गईं 30 शिकायतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज की गईं 30 शिकायतें
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य सरकार की योजना जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत टांडा महतौली गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 शिकायतें पंजीकृत की गईं। शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग काउंटर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
शिविर में मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। इसी उद्देश्य से गांव-गांव शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में न केवल समस्याओं का समाधान हो रहा है बल्कि लोगों में सरकार और प्रशासन की प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है।
शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सड़क, नाली निर्माण, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम आदि की समस्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है। बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बीडीओ लक्सर प्रवीण भट्ट आदि कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Trending Videos
शिविर में मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। इसी उद्देश्य से गांव-गांव शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में न केवल समस्याओं का समाधान हो रहा है बल्कि लोगों में सरकार और प्रशासन की प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सड़क, नाली निर्माण, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम आदि की समस्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है। बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बीडीओ लक्सर प्रवीण भट्ट आदि कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X