{"_id":"6946a6db4313168afc09c590","slug":"youths-standing-on-the-roadside-beat-up-a-bike-rider-injuring-him-roorkee-news-c-5-1-drn1027-860758-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: सड़क किनारे खड़े युवकों ने बाइक सवार को पीटा, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: सड़क किनारे खड़े युवकों ने बाइक सवार को पीटा, घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के सोहलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार सिकरोढा गांव निवासी राव अकिफ बाइक से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह सोहलपुर गांव पहुंचा तो सड़क पर खड़े कुछ युवकों को हटाने के लिए उसने बाइक का हॉर्न दिया। इसपर सड़क पर खड़े सोहलपुर गांव के युवकों ने बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बाइक सवार युवक का एक साथी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग गया। बाइक चला रहे युवक अकिफ के साथ आरोपियों ने मारपीट की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल घायल युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार सिकरोढा गांव निवासी राव अकिफ बाइक से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह सोहलपुर गांव पहुंचा तो सड़क पर खड़े कुछ युवकों को हटाने के लिए उसने बाइक का हॉर्न दिया। इसपर सड़क पर खड़े सोहलपुर गांव के युवकों ने बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार युवक का एक साथी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग गया। बाइक चला रहे युवक अकिफ के साथ आरोपियों ने मारपीट की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल घायल युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X