{"_id":"69736313d0f6219da50d97ce","slug":"327-lakh-cheated-by-luring-profits-roorkee-news-c-5-1-drn1027-885553-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: मुनाफे का लालच देकर 3.27 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: मुनाफे का लालच देकर 3.27 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
एक युवक को घर बैठे पैसा कमाने और बिजनेस का लालच देकर साइबर ठगों ने 3,27,703 रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और रकम वापसी की गुहार लगाई है।
सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र के रणसूरा निवासी विवेक कुमार हाल निवासी आसफनगर, मंगलौर ने 18 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ठगी की शुरुआत 17 अक्तूबर 2025 को हुई। उसके व्हाट्सएप पर ‘कविता रेड्डी’ नाम की एक आईडी से मैसेज आया। ठगों ने विवेक को एक वेबसाइट पर लॉग इन करवाया। इसके बाद उसे टेलीग्राम आईडी और क्लाइंट सपोर्ट के माध्यम से ऊंचे रिटर्न का लालच दिया गया।
झांसे में आकर विवेक ने 22 अक्ततूबर 2025 को अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में कुल 3,27,703 रुपये ट्रांसफर कर दिए। तहरीर के अनुसार, पीड़ित ने अपने एचडीएफसी बैंक और अन्य खातों से यूटीआर नंबरों के साथ कई ट्रांजेक्शन किए।
ठगों ने ‘श्री हरि’ और ‘उदयबेन’ जैसे नामों वाले खातों का उपयोग कर पैसे जमा करवाए। जब विवेक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तब तक काफी देर हो चुकी थी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कविता रेड्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र के रणसूरा निवासी विवेक कुमार हाल निवासी आसफनगर, मंगलौर ने 18 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ठगी की शुरुआत 17 अक्तूबर 2025 को हुई। उसके व्हाट्सएप पर ‘कविता रेड्डी’ नाम की एक आईडी से मैसेज आया। ठगों ने विवेक को एक वेबसाइट पर लॉग इन करवाया। इसके बाद उसे टेलीग्राम आईडी और क्लाइंट सपोर्ट के माध्यम से ऊंचे रिटर्न का लालच दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसे में आकर विवेक ने 22 अक्ततूबर 2025 को अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में कुल 3,27,703 रुपये ट्रांसफर कर दिए। तहरीर के अनुसार, पीड़ित ने अपने एचडीएफसी बैंक और अन्य खातों से यूटीआर नंबरों के साथ कई ट्रांजेक्शन किए।
ठगों ने ‘श्री हरि’ और ‘उदयबेन’ जैसे नामों वाले खातों का उपयोग कर पैसे जमा करवाए। जब विवेक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तब तक काफी देर हो चुकी थी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कविता रेड्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X