{"_id":"697362e1448b817172053f05","slug":"girl-missing-under-suspicious-circumstances-roorkee-news-c-5-1-drn1027-885551-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। युवती के भाई ने अपने पड़ोसियों पर बहन को गायब करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह, उसकी मां और भाई घर पर मौजूद नहीं थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली लीला और उसके दो बेटों सूर्य व सोनू ने मिलकर उसकी 20 वर्षीय बहन को कहीं गायब कर दिया।
पीड़ित भाई का दावा है कि उसने गांव के बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। फुटेज में उसकी बहन पड़ोस में रहने वाली लीला के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। जब पीड़ित ने इस संबंध में लीला से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उल्टा लड़ने पर उतारू हो गई।
पीड़ित ने कोतवाली मंगलौर में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि उसकी बहन के बारे में लीला को पूरी जानकारी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लीला, सोनू व सूर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है।
Trending Videos
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह, उसकी मां और भाई घर पर मौजूद नहीं थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली लीला और उसके दो बेटों सूर्य व सोनू ने मिलकर उसकी 20 वर्षीय बहन को कहीं गायब कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित भाई का दावा है कि उसने गांव के बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। फुटेज में उसकी बहन पड़ोस में रहने वाली लीला के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। जब पीड़ित ने इस संबंध में लीला से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उल्टा लड़ने पर उतारू हो गई।
पीड़ित ने कोतवाली मंगलौर में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि उसकी बहन के बारे में लीला को पूरी जानकारी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लीला, सोनू व सूर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X