{"_id":"692052444969ed78b70a1fe9","slug":"command-of-six-cooperative-societies-in-the-hands-of-women-roorkee-news-c-5-1-drn1027-839383-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: महिलाओं के हाथ में छह सहकारी समितियों की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: महिलाओं के हाथ में छह सहकारी समितियों की कमान
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्सर ब्लॉक की आठ बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में छह की कमान इस बार महिलाओं के हाथ में होगी। ब्लॉक की छह समितियों में महिलाएं सभापति चुनी गईं हैं। इनमें पांच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। निरंजनपुर सहकारी समिति में दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने पर यहां पर्ची से निर्णय हुआ।
लक्सर ब्लॉक की आठ सहकारी समितियों में बृहस्पतिवार को सभापति और उपसभापति पद के लिए चुनाव कराए गए। देर रात को प्रशासन ने चुनाव परिणाम घोषित किए। एडीओ सहकारिता सोनू चोपड़ा ने बताया ने बताया कि भिक्कमपुर जीतपुर पूजा सभापति और योगेश कुमार उपसभापति चुने गए। यहां मतदान से फैसला हुआ।
मोहम्मदपुर बुजुर्ग में नीलम सभापति और सुभाष उपसभापति, ऐथल बुजुर्ग में शशी सभापति व अंजू उपसभापति, मुंडाखेड़ा कलां में उर्मिला सभापति व प्रियंका उपसभापति, दाबकी कलां में रीता देवी सभापति और सविता उपसभापति और रायसी सहकारी समिति में उर्वशी देवी सभापति व श्वेता सोनी को उपसभापति चुना गया। इन पांचों समितियों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
जवाहरखान उर्फ झींवरहेड़ी में मतदान से पवन कुमार सभापति चुने गए। यहां चांद मीना को उपसभापति चुना गया। निरंजनपुर सहकारी समिति में दोनों प्रत्याशियों को समान मत मिलने पर यहां पर्ची से निर्णय कराया गया। इसमें जगमोहन सभापति चुने गए। यहां प्रवीण को उपसभापति चुना गया। एडीओ सोनू चोपड़ा से बताया कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए हैं।
Trending Videos
लक्सर ब्लॉक की आठ सहकारी समितियों में बृहस्पतिवार को सभापति और उपसभापति पद के लिए चुनाव कराए गए। देर रात को प्रशासन ने चुनाव परिणाम घोषित किए। एडीओ सहकारिता सोनू चोपड़ा ने बताया ने बताया कि भिक्कमपुर जीतपुर पूजा सभापति और योगेश कुमार उपसभापति चुने गए। यहां मतदान से फैसला हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदपुर बुजुर्ग में नीलम सभापति और सुभाष उपसभापति, ऐथल बुजुर्ग में शशी सभापति व अंजू उपसभापति, मुंडाखेड़ा कलां में उर्मिला सभापति व प्रियंका उपसभापति, दाबकी कलां में रीता देवी सभापति और सविता उपसभापति और रायसी सहकारी समिति में उर्वशी देवी सभापति व श्वेता सोनी को उपसभापति चुना गया। इन पांचों समितियों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
जवाहरखान उर्फ झींवरहेड़ी में मतदान से पवन कुमार सभापति चुने गए। यहां चांद मीना को उपसभापति चुना गया। निरंजनपुर सहकारी समिति में दोनों प्रत्याशियों को समान मत मिलने पर यहां पर्ची से निर्णय कराया गया। इसमें जगमोहन सभापति चुने गए। यहां प्रवीण को उपसभापति चुना गया। एडीओ सोनू चोपड़ा से बताया कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए हैं।