{"_id":"692052c0ddd15b276c0f6f93","slug":"uttam-sugar-mill-issued-10-days-sugarcane-payment-roorkee-news-c-5-1-drn1027-839386-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: उत्तम शुगर मिल ने जारी किया 10 दिन का गन्ना भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: उत्तम शुगर मिल ने जारी किया 10 दिन का गन्ना भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को उत्तम शुगर मिल से राहत मिलते हुए करोड़ों रुपये का भुगतान समिति के माध्यम से मिला है। 10 दिन का भुगतान शुगर मिल की ओर से किया गया है। समिति सचिव शीशपाल सिंह का कहना है कि उत्तम और लक्सर शुगर मिल पेराई सत्र शुरू कर चुकी है। इकबालपुर शुगर मिल चलने का कोई असर नहीं दिख रहा है।
नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तम और लक्सर शुगर मिल ने अपने पेराई सत्र की शुरुआत कर दी थी। किसानों की सुविधाओं को देखते हुए गन्ना खरीद केंद्र भी शुरू हो गए थे। अब उत्तम शुगर मिल से जुड़े किसानों को सबसे पहले राहत मिली है। मिल ने अपने पेराई सत्र का पहला भुगतान इकबालपुर गन्ना समिति के खाते में भेजा है।
सचिव शीशपाल सिंह ने बताया कि उत्तम शुगर मिल ने तीन से 12 नवंबर तक का गन्ना भुगतान समिति के खाते में भेज दिया है। करीब 7.15 करोड़ का भुगतान मिल की ओर से किया गया जो किसानों के खातों में भेजा जा रहा है। शुगर मिल ने अब तक 3.50 लाख क्विंटल से ऊपर गन्ना पेराई की है।
Trending Videos
नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तम और लक्सर शुगर मिल ने अपने पेराई सत्र की शुरुआत कर दी थी। किसानों की सुविधाओं को देखते हुए गन्ना खरीद केंद्र भी शुरू हो गए थे। अब उत्तम शुगर मिल से जुड़े किसानों को सबसे पहले राहत मिली है। मिल ने अपने पेराई सत्र का पहला भुगतान इकबालपुर गन्ना समिति के खाते में भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव शीशपाल सिंह ने बताया कि उत्तम शुगर मिल ने तीन से 12 नवंबर तक का गन्ना भुगतान समिति के खाते में भेज दिया है। करीब 7.15 करोड़ का भुगतान मिल की ओर से किया गया जो किसानों के खातों में भेजा जा रहा है। शुगर मिल ने अब तक 3.50 लाख क्विंटल से ऊपर गन्ना पेराई की है।