{"_id":"695ff7941a87c87d11056fc7","slug":"couple-fleeced-for-rs-21-lakh-in-the-name-of-selling-plot-fir-filed-against-them-roorkee-news-c-5-1-drn1027-874901-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: प्लॉट बेचने के नाम पर 21 लाख हड़पे, दंपती पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: प्लॉट बेचने के नाम पर 21 लाख हड़पे, दंपती पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लॉट बेचने के नाम पर ग्रामीण से 21 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। ग्रामीण ने केवलपुरी गांव निवासी एक दंपती पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी अरविंद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनकी राजकुमार निवासी ग्राम केवलपुरी तहसील लक्सर हाल निवासी सुल्तानपुर के साथ जान-पहचान थी। जनवरी 2025 में राजकुमार और उसकी पत्नी ब्रह्मलता ने उन्हें कहा कि वे मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित अपना एक प्लॉट बेचना चाहते हैं। उन्होंने उसे प्लॉट खरीदने के लिए कहा।
प्लॉट देखने के बाद उनके बीच 30 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। बकौल अरविंद सात जनवरी 2025 को उसने दंपती को 25 लाख रुपये देकर प्लॉट का इकरारनामा करा लिया। राजकुमार के अलावा उसकी पत्नी ने बतौर गवाह इसपर हस्ताक्षर किए। 10 अक्तूबर तक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की बात तय हुई थी।
शेष पैसों का इंतजाम कर उसने कई बार दंपती को रजिस्ट्री कराने के लिए कहा लेकिन वह बहाने बनाकर टालमटोल करते रहे। 18 सितंबर 2025 को दंपती उसके घर आए और पारिवारिक विवाद के कारण प्लॉट नहीं बेचने की बात कहते हुए उनसे रकम वापस करने व इकरारनामा निरस्त करने की बात कही। उनके कहने पर वह इसके लिए राजी हो गए।
इसके बाद उन्होंने बैंक चेक के माध्यम से चार लाख रुपये वापस करते हुए बाकी के 21 लाख रुपये 15 दिनों में वापस करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने उनके पैसे वापस नहीं किए। तीन दिसंबर को उन्होंने राजकुमार से पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए वापस करने से इन्कार करते हुए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी अरविंद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनकी राजकुमार निवासी ग्राम केवलपुरी तहसील लक्सर हाल निवासी सुल्तानपुर के साथ जान-पहचान थी। जनवरी 2025 में राजकुमार और उसकी पत्नी ब्रह्मलता ने उन्हें कहा कि वे मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित अपना एक प्लॉट बेचना चाहते हैं। उन्होंने उसे प्लॉट खरीदने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लॉट देखने के बाद उनके बीच 30 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। बकौल अरविंद सात जनवरी 2025 को उसने दंपती को 25 लाख रुपये देकर प्लॉट का इकरारनामा करा लिया। राजकुमार के अलावा उसकी पत्नी ने बतौर गवाह इसपर हस्ताक्षर किए। 10 अक्तूबर तक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की बात तय हुई थी।
शेष पैसों का इंतजाम कर उसने कई बार दंपती को रजिस्ट्री कराने के लिए कहा लेकिन वह बहाने बनाकर टालमटोल करते रहे। 18 सितंबर 2025 को दंपती उसके घर आए और पारिवारिक विवाद के कारण प्लॉट नहीं बेचने की बात कहते हुए उनसे रकम वापस करने व इकरारनामा निरस्त करने की बात कही। उनके कहने पर वह इसके लिए राजी हो गए।
इसके बाद उन्होंने बैंक चेक के माध्यम से चार लाख रुपये वापस करते हुए बाकी के 21 लाख रुपये 15 दिनों में वापस करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने उनके पैसे वापस नहीं किए। तीन दिसंबर को उन्होंने राजकुमार से पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए वापस करने से इन्कार करते हुए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।