{"_id":"694e84e6f47a652f780b14ec","slug":"electricity-theft-detected-at-four-places-including-the-oil-mill-of-a-congress-leader-roorkee-news-c-5-1-drn1027-864983-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: कांग्रेस नेता के कोल्हू समेत चार जगह बिजली चोरी पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: कांग्रेस नेता के कोल्हू समेत चार जगह बिजली चोरी पकड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर और निहेंदपुर सुठारी गांव से कांग्रेस नेता के गन्ना कोल्हू सहित चार जगह बिजली चोरी पकड़ी है। ऊर्जा निगम के अधिकारी ने चारों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ऊर्जा निगम के अधिकारी लगातार क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को विद्युत उपखंड भट्टीपुर से उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम जैसे ही सुल्तानपुर कस्बा पहुंची तो टीम ने एक डायरेक्ट लाइन से जुड़ा केबल गन्ना कोल्हू की ओर जाते देखा।
टीम में शामिल अधिकारियों ने केबल की खोज की तो पाया कि वह गन्ना कोल्हू में लगी घास काटने की मशीन की मोटर से जुड़ा है। इस पर दो विद्युत मोटर लगी हुई थी। टीम ने केबल जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह गन्ना कोल्हू कांग्रेसी नेता का है। ऊर्जा निगम की टीम की ओर से की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
इसके बाद टीम निहेंदपुर सुठारी गांव पहुंची। वहां पर टीम ने तीन घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। तीनों ग्रामीण एलटी विद्युत लाइन से डायरेक्ट विद्युत केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम ने तीनों घरों के केबल जब्त कर लिए। ऊर्जा निगम के भट्टीपुर उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर से ताहिर हसन के गन्ना कोल्हू और निहेंदपुर सुठारी गांव से तीन घरों से विद्युत चोरी पकड़ी है।
सभी के केबल जब्त करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ताहिर हसन निवासी सुल्तानपुर, नदीम, दिलशाद, शाहरुख निवासी निहेंदपुर सुठारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
ऊर्जा निगम के अधिकारी लगातार क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को विद्युत उपखंड भट्टीपुर से उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम जैसे ही सुल्तानपुर कस्बा पहुंची तो टीम ने एक डायरेक्ट लाइन से जुड़ा केबल गन्ना कोल्हू की ओर जाते देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम में शामिल अधिकारियों ने केबल की खोज की तो पाया कि वह गन्ना कोल्हू में लगी घास काटने की मशीन की मोटर से जुड़ा है। इस पर दो विद्युत मोटर लगी हुई थी। टीम ने केबल जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह गन्ना कोल्हू कांग्रेसी नेता का है। ऊर्जा निगम की टीम की ओर से की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
इसके बाद टीम निहेंदपुर सुठारी गांव पहुंची। वहां पर टीम ने तीन घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। तीनों ग्रामीण एलटी विद्युत लाइन से डायरेक्ट विद्युत केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम ने तीनों घरों के केबल जब्त कर लिए। ऊर्जा निगम के भट्टीपुर उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर से ताहिर हसन के गन्ना कोल्हू और निहेंदपुर सुठारी गांव से तीन घरों से विद्युत चोरी पकड़ी है।
सभी के केबल जब्त करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ताहिर हसन निवासी सुल्तानपुर, नदीम, दिलशाद, शाहरुख निवासी निहेंदपुर सुठारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कमेंट
कमेंट X