{"_id":"693173b23929ef56680e39b5","slug":"luxor-sugar-mill-made-sugarcane-payment-of-rs-3265-crore-roorkee-news-c-5-1-drn1027-848877-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: लक्सर शुगर मिल ने किया 32.65 करोड़ का गन्ना भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: लक्सर शुगर मिल ने किया 32.65 करोड़ का गन्ना भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
आरबीएनएस शुगर मिल लक्सर ने एक पखवाड़े के भीतर ही किसानों को दूसरी बार गन्ना भुगतान जारी किया है। मिल प्रबंधन ने 25 नवंबर तक क्रय किए गए गन्ने का 32.65 करोड़ का भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को जारी कर दिया है।
गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल बेहतर स्थिति में है। जनपद में इस बार इकबालपुर चीनी मिल में अब तक पेराई शुरू नहीं हुआ है। लिब्बरहेड़ी शुगर मिल में पेराई हो रही है। लिब्बरहेड़ी मिल ने चालू पेराई सत्र में 20 नवंबर तक का भुगतान किया है। लक्सर शुगर मिल ने 21 नवंबर को 15 नवंबर तक का 28.36 करोड़ का भुगतान जारी किया था।
अब एक पखवाड़े के भीतर ही मिल प्रबंधन ने 25 नवंबर तक का 32.65 करोड़ का भुगतान भी जारी कर दिया है। शुगर मिल के यूनिट हेड एसपी सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से हमेशा किसानों को समय पर भुगतान किया जाता रहा है। चालू पेराई सत्र में भी किसानों को नियमित और समयबद्ध भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए साफ अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की। बताते चलें कि लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र सात नवंबर को शुरू हुआ है। मिल ने 25 नवंबर तक 16.40 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। हालांकि यह बीते पेराई सत्र के 16.73 लाख क्विंटल से कम है।
Trending Videos
गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल बेहतर स्थिति में है। जनपद में इस बार इकबालपुर चीनी मिल में अब तक पेराई शुरू नहीं हुआ है। लिब्बरहेड़ी शुगर मिल में पेराई हो रही है। लिब्बरहेड़ी मिल ने चालू पेराई सत्र में 20 नवंबर तक का भुगतान किया है। लक्सर शुगर मिल ने 21 नवंबर को 15 नवंबर तक का 28.36 करोड़ का भुगतान जारी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब एक पखवाड़े के भीतर ही मिल प्रबंधन ने 25 नवंबर तक का 32.65 करोड़ का भुगतान भी जारी कर दिया है। शुगर मिल के यूनिट हेड एसपी सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से हमेशा किसानों को समय पर भुगतान किया जाता रहा है। चालू पेराई सत्र में भी किसानों को नियमित और समयबद्ध भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए साफ अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की। बताते चलें कि लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र सात नवंबर को शुरू हुआ है। मिल ने 25 नवंबर तक 16.40 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। हालांकि यह बीते पेराई सत्र के 16.73 लाख क्विंटल से कम है।