{"_id":"68c0714893f74f11c405ff86","slug":"neighbor-set-fire-to-the-house-due-to-enmity-roorkee-news-c-5-1-drn1027-784849-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पड़ोसी ने रंजिश के कारण घर में लगाई थी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पड़ोसी ने रंजिश के कारण घर में लगाई थी आग
विज्ञापन

विज्ञापन
शेरपुर गांव स्थित आकाश के मकान में आग लगाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पड़ोसी ने खेत की मेढ़ काटने की रंजिश के कारण घर में आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शेरपुर खेलमऊ गांव निवासी आकाशदीप शर्मा परिवार के साथ रुड़की में रहता है। अज्ञात कारणों से शनिवार रात को उसके शेरपुर स्थित बंद पड़े मकान में आग लग गई थी। इससे मकान में रखा सारा सामान जल गया था। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालिक आकाशदीप ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झबरेड़ा थाने में तहरीर दी थी।
उधर फाॅरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर नमूने लिए थे। मकान के अंदर एक व्यक्ति की चप्पल, माचिस व गन्ने की सूखी पत्तियां मिली थीं। पुलिस को पड़ोसी पर शक हुआ और पूछताछ की तो पता चला कि आकाश व रजनीश में खेत की मेढ़ काटने की रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि आरोपी रजनीश निवासी शेरपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

Trending Videos
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शेरपुर खेलमऊ गांव निवासी आकाशदीप शर्मा परिवार के साथ रुड़की में रहता है। अज्ञात कारणों से शनिवार रात को उसके शेरपुर स्थित बंद पड़े मकान में आग लग गई थी। इससे मकान में रखा सारा सामान जल गया था। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालिक आकाशदीप ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झबरेड़ा थाने में तहरीर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर फाॅरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर नमूने लिए थे। मकान के अंदर एक व्यक्ति की चप्पल, माचिस व गन्ने की सूखी पत्तियां मिली थीं। पुलिस को पड़ोसी पर शक हुआ और पूछताछ की तो पता चला कि आकाश व रजनीश में खेत की मेढ़ काटने की रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि आरोपी रजनीश निवासी शेरपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।