{"_id":"695ffa3f9b6f15e3190901c4","slug":"report-filed-for-fraudulent-use-of-agricultural-land-filing-rejected-twice-roorkee-news-c-5-1-drn1027-874906-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: कृषि भूमि की धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज, दो बार की दाखिल खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: कृषि भूमि की धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज, दो बार की दाखिल खारिज
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के शिवदासपुर तेलीवाला गांव में कृषि भूमि की दोहरी बिक्री कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि भूमि पहले से बिकने के बावजूद दोबारा बैनामा कर उससे रुपये हड़प लिए गए हैं। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्वराज सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 2011 में शिवदासपुर तेलीवाला निवासी देवेंद्र कुमार से कृषि भूमि खरीदी थी। भूमि का दाखिल-खारिज भी उनके नाम दर्ज हो गया था। आरोप है कि जब उन्होंने 2025 में कृषि ऋण के लिए खतौनी निकलवाई तो उन्हें पता चला कि उनका दाखिल-खारिज निरस्त कर दिया गया है।
जांच करने पर सामने आया कि उक्त भूमि को देवेंद्र कुमार ने उनसे पहले ही 2010 में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। पीड़ित का आरोप है कि इस तथ्य को जानते हुए भी आरोपी ने धोखाधड़ी की नीयत से उनसे दोबारा बैनामा किया और रुपये हड़प लिए। शिकायत करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने पहले थाना ज्वालापुर में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायतपत्र भेजा। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र कुमार निवासी शिवदासपुर तेलीवाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
थाना रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्वराज सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 2011 में शिवदासपुर तेलीवाला निवासी देवेंद्र कुमार से कृषि भूमि खरीदी थी। भूमि का दाखिल-खारिज भी उनके नाम दर्ज हो गया था। आरोप है कि जब उन्होंने 2025 में कृषि ऋण के लिए खतौनी निकलवाई तो उन्हें पता चला कि उनका दाखिल-खारिज निरस्त कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच करने पर सामने आया कि उक्त भूमि को देवेंद्र कुमार ने उनसे पहले ही 2010 में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। पीड़ित का आरोप है कि इस तथ्य को जानते हुए भी आरोपी ने धोखाधड़ी की नीयत से उनसे दोबारा बैनामा किया और रुपये हड़प लिए। शिकायत करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने पहले थाना ज्वालापुर में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायतपत्र भेजा। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र कुमार निवासी शिवदासपुर तेलीवाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।