{"_id":"68c8590982a5c169d80b4d59","slug":"the-administration-shut-down-a-chicken-shop-running-without-permission-in-a-residential-area-roorkee-news-c-5-1-gkp1010-789436-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही चिकन शॉप प्रशासन ने कराई बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही चिकन शॉप प्रशासन ने कराई बंद
विज्ञापन

विज्ञापन
रुड़की। पनियाला रोड पर आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति के चलाई जा रही चिकन शॉप पर सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। टीम के मौके पर पहुंचते ही दुकान को बंद करा दिया गया। इस दौरान रहीमपुर क्षेत्र के कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और ग्रामीणों तथा प्रशासनिक टीम के बीच कहासुनी तक की नौबत आ गई। हालांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुकान को बंद करा दिया।
गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र के आवासीय इलाकों में चिकन या मीट शॉप खोलने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। पनियाला रोड पर जिस दुकान पर कार्रवाई की गई, वहां न तो निगम से और न ही खाद्य विभाग और से वैध अनुमति ली गई थी। इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से की थी। शिकायत मिलने पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद दुकान को बंद करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह की दुकानों से गंदगी और बदबू फैलती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार की दुकानों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी साफ किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार यूसुफ अली, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, लेखपाल पंकज राजपूत और कोमल खेड़ा आदि मौजूद रही।

Trending Videos
गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र के आवासीय इलाकों में चिकन या मीट शॉप खोलने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। पनियाला रोड पर जिस दुकान पर कार्रवाई की गई, वहां न तो निगम से और न ही खाद्य विभाग और से वैध अनुमति ली गई थी। इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से की थी। शिकायत मिलने पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद दुकान को बंद करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह की दुकानों से गंदगी और बदबू फैलती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार की दुकानों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी साफ किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार यूसुफ अली, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, लेखपाल पंकज राजपूत और कोमल खेड़ा आदि मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन