{"_id":"68c85a83d56cd0e26703b69c","slug":"the-person-who-demanded-extortion-from-the-businessmans-son-was-arrested-roorkee-news-c-5-1-gkp1010-789444-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: कारोबारी के पुत्र से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: कारोबारी के पुत्र से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
मंगलौर। कुख्यात सुनील राठी के नाम से मंगलौर के एक कारोबारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने देहरादून से एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है जो कि मंगलौर का मूल निवासी है। आरोपी ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।मंगलौर निवासी सिद्ध गोपाल मित्तल ने 28 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके फोन पर गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से फिरौती मांगी गई है। रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी। पूरी छानबीन में सामने आया कि रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर देहरादून में चल रहा है, इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मनीष भाटिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कारोबारी के पुत्र से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया के रंगदारी मामले में पकड़े गए मनीष ने बताया कि 2009 में देहरादून निवासी महिला से लव मैरिज करने के बाद वह देहरादून में रह रहा था और 2021 से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था। धंधे में आर्थिक तंगी आने के कारण उसने अपने परिचित जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल मित्तल के पुत्र से रंगदारी मांगने की योजना बनाई और इसके लिए एक ग्राहक की आईडी से 2018 में एक्टिवेट सिम से कारोबारी के पुत्र को फोन किया। इस दौरान उसने खुद का परिचय जेल में बंद सुनील राठी के तौर पर देते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। आरोपी ने बताया कि फोन को उसने मंगलौर रुड़की के बीच सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में मनीष भाटिया निवासी देहरादून मूल निवासी मोहल्ला सरावज्ञान मंगलौर है।

Trending Videos