{"_id":"690b36358e780a8cb00cd812","slug":"travelers-and-shopkeepers-clash-over-the-quality-of-food-roorkee-news-c-5-1-drn1027-827159-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: खाने की गुणवत्ता पर जायरीन और दुकानदार भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: खाने की गुणवत्ता पर जायरीन और दुकानदार भिड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
साबिर पाक की दरगाह पर जियारत के लिए आए बरेली निवासी जायरीनों और एक खाना बनाने वाले दुकानदार के बीच रविवार को खाने की गुणवत्ता पर विवाद हो गया। आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
बरेली उत्तर-प्रदेश से मुमताज अपने परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत के लिए कलियर पहुंचे थे। जियारत के बाद उन्होंने गरीबों में बांटने के लिए एक दुकान पर खाना बनवाया। आरोप है कि खाना ठीक से नहीं बनाया गया था। इस पर जब उन्होंने दुकान स्वामी से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट जैसी स्थिति बन गई। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। जायरीनों ने खाना बनाने के पूरे पैसे देने से इन्कार किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। बाद में स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने दोनों पक्षों को समझाकर आधे पैसे दिलवाकर मामला निपटा दिया। इसके बाद जायरीन अपने घर लौट गए।
Trending Videos
बरेली उत्तर-प्रदेश से मुमताज अपने परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत के लिए कलियर पहुंचे थे। जियारत के बाद उन्होंने गरीबों में बांटने के लिए एक दुकान पर खाना बनवाया। आरोप है कि खाना ठीक से नहीं बनाया गया था। इस पर जब उन्होंने दुकान स्वामी से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट जैसी स्थिति बन गई। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। जायरीनों ने खाना बनाने के पूरे पैसे देने से इन्कार किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। बाद में स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने दोनों पक्षों को समझाकर आधे पैसे दिलवाकर मामला निपटा दिया। इसके बाद जायरीन अपने घर लौट गए।