{"_id":"6936d078d24c69cb750e68be","slug":"two-accused-arrested-for-taking-animals-for-sale-roorkee-news-c-5-1-drn1027-852065-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पशुओं को बेचने ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पशुओं को बेचने ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संरक्षित पशु को कटान के लिए बेचने ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने लक्सर-बालावाली मार्ग पर पकड़ लिया। आरोपियों के वाहन में दो पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। पुलिस ने आरोपी सुनील और नाथीराम निवासी देवबंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रविवार शाम को उपनिरीक्षक आशीष भट्ट कांस्टेबल गंगा सिंह और अरविंद चंदेल के साथ लक्सर-बालावाली मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मार्ग पर घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोक लिया। वाहन में दो संरक्षित पशु क्रूरतापूर्वक बंधे थे। पुलिस ने वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुनील और नाथीराम निवासी खेड़ा मुगल कोतवाली देवबंद बताया। पूछताछ में उन्होंने बरामद संरक्षित पशुओं को बिजनौर जनपद से खरीदकर लेकर आने और वध के लिए दूसरे समुदाय के लोगों को बेचने की बात कही। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। टेंपो को सीज कर दिया गया है।
Trending Videos
रविवार शाम को उपनिरीक्षक आशीष भट्ट कांस्टेबल गंगा सिंह और अरविंद चंदेल के साथ लक्सर-बालावाली मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मार्ग पर घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोक लिया। वाहन में दो संरक्षित पशु क्रूरतापूर्वक बंधे थे। पुलिस ने वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुनील और नाथीराम निवासी खेड़ा मुगल कोतवाली देवबंद बताया। पूछताछ में उन्होंने बरामद संरक्षित पशुओं को बिजनौर जनपद से खरीदकर लेकर आने और वध के लिए दूसरे समुदाय के लोगों को बेचने की बात कही। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। टेंपो को सीज कर दिया गया है।