{"_id":"695ffac898a92e0028080764","slug":"villagers-protested-against-the-team-that-arrived-to-open-the-drain-roorkee-news-c-5-1-drn1027-874907-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: नाला खुलवाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: नाला खुलवाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध
विज्ञापन
रहीमपुर में नाला खुलवाने के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण एवं नगर निगम की टीम। - संवाद
विज्ञापन
शिवपुरम, कृष्णा नगर और पनियाला रोड क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जेसीबी और पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम पहुंची। टीम ने जबरन नाला खुलवाया तो रहीमपुर के ग्रामीण विरोध में उतर आए। नगर निगम पर उन्हें डुबाने का आरोप लगाया। मेयर और प्रधान प्रतिनिधि के बीच जमकर नोकझोंक हुई जिससे तनाव बना हुआ है।
पनियाला रोड की कई कॉलोनियों में लंबे समय से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश और नालों का पानी सड़कों व घरों में भर जाता है। वहीं, बरसात के दौरान ही रहीमपुर के ग्रामीणों ने अपनी ओर निकासी होने वाले नाले को बंद कर दिया था।
इससे अब तक पनियाला रोड की कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। इसके समाधान के लिए जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची तो पहले की तरह रहीमपुर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण सामने आ गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम ने आरोप लगाया कि नगर निगम का गंदा पानी जबरन उनके गांव की ओर मोड़ा जा रहा है।
इससे ग्रामीणों के घरों, खेतों और फसलों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी नगर निगम का पानी गांव में भर चुका है जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी थी। प्रधान प्रतिनिधि ने इस कार्रवाई को जबरन बताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने और नगर आयुक्त व मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी।
मेयर अनीता अग्रवाल और उनके प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डाल रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र के हजारों लोग जलभराव से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नाला खोलना जनहित में आवश्यक है और इसके बिना पानी की निकासी संभव नहीं है।
वहीं, जलनिकासी के इस विवाद से तनाव बना हुआ है। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने स्पष्ट किया कि जलभराव से निजात दिलाना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसके स्थायी समाधान के लिए शीलाखाला तक नाला बनाए जाने की डीपीआर, पीडब्लूडी के माध्यम से शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही नाले का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
पनियाला रोड की कई कॉलोनियों में लंबे समय से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश और नालों का पानी सड़कों व घरों में भर जाता है। वहीं, बरसात के दौरान ही रहीमपुर के ग्रामीणों ने अपनी ओर निकासी होने वाले नाले को बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे अब तक पनियाला रोड की कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। इसके समाधान के लिए जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची तो पहले की तरह रहीमपुर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण सामने आ गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम ने आरोप लगाया कि नगर निगम का गंदा पानी जबरन उनके गांव की ओर मोड़ा जा रहा है।
इससे ग्रामीणों के घरों, खेतों और फसलों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी नगर निगम का पानी गांव में भर चुका है जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी थी। प्रधान प्रतिनिधि ने इस कार्रवाई को जबरन बताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने और नगर आयुक्त व मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी।
मेयर अनीता अग्रवाल और उनके प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डाल रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र के हजारों लोग जलभराव से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नाला खोलना जनहित में आवश्यक है और इसके बिना पानी की निकासी संभव नहीं है।
वहीं, जलनिकासी के इस विवाद से तनाव बना हुआ है। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने स्पष्ट किया कि जलभराव से निजात दिलाना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसके स्थायी समाधान के लिए शीलाखाला तक नाला बनाए जाने की डीपीआर, पीडब्लूडी के माध्यम से शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही नाले का निर्माण शुरू कराया जाएगा।