{"_id":"69735b8727504121f902bef7","slug":"heavy-snowfall-in-kedarnath-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116591-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। बीते तीन दिनों से मौसम विभाग की ओर से 23 जनवरी को जारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी आखिरकार शुक्रवार को पूरी हुई। सुबह से ही जिले के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई और पहाड़ों की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र में भी बर्फ गिरी। वहीं जिला मुख्यालय के साथ ही जखोली, गुप्तकाशी, ऊखीमठ और बसुकेदार सहित अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। संवाद
चोपता पहुंचे पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
ऊखीमठ। चोपता क्षेत्र में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। सुरक्षा के लिए चोपता-तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में शीतकालीन यात्रा और बर्फबारी का आनंद लेने श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं। चोपता-तुंगनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए पुलिस टीम को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
त्रियुगीनारायण मंदिर में 14 जोड़ों ने किया विवाह
गुप्तकाशी। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर त्रियुगीनारायण मंदिर में नवविवाहित जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए। शुक्रवार को यहां कुल 14 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। ग्रामीण महेंद्र सेमवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से विवाह के लिए 14 परिवार त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे थे। एक तरफ जहां विवाह आयोजन को लेकर लोग खुश थे वहीं बर्फबारी होने से सभी के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विवाह बंधन में बंधने आए जोड़ों ने कहा कि यह पल जीवनभर के लिए यादगार बन गया है। संवाद
Trending Videos
रुद्रप्रयाग। बीते तीन दिनों से मौसम विभाग की ओर से 23 जनवरी को जारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी आखिरकार शुक्रवार को पूरी हुई। सुबह से ही जिले के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई और पहाड़ों की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र में भी बर्फ गिरी। वहीं जिला मुख्यालय के साथ ही जखोली, गुप्तकाशी, ऊखीमठ और बसुकेदार सहित अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। संवाद
चोपता पहुंचे पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
ऊखीमठ। चोपता क्षेत्र में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। सुरक्षा के लिए चोपता-तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में शीतकालीन यात्रा और बर्फबारी का आनंद लेने श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं। चोपता-तुंगनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए पुलिस टीम को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
त्रियुगीनारायण मंदिर में 14 जोड़ों ने किया विवाह
गुप्तकाशी। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर त्रियुगीनारायण मंदिर में नवविवाहित जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए। शुक्रवार को यहां कुल 14 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। ग्रामीण महेंद्र सेमवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से विवाह के लिए 14 परिवार त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे थे। एक तरफ जहां विवाह आयोजन को लेकर लोग खुश थे वहीं बर्फबारी होने से सभी के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विवाह बंधन में बंधने आए जोड़ों ने कहा कि यह पल जीवनभर के लिए यादगार बन गया है। संवाद

कमेंट
कमेंट X