{"_id":"69736954448b817172053f0e","slug":"mayali-bazaar-is-facing-traffic-jam-due-to-haphazard-parking-of-vehicles-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116594-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: मयाली बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े होने से लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: मयाली बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े होने से लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जखोली। मुख्य बाजार मयाली में इन दिनों यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। बाजार के दोनों ओर वाहनों के खड़े होने के कारण प्रतिदिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थिति यह है कि लोगों का पैदल ही बाजार में निकलना दूभर हो गया है।
मयाली बाजार बांगर, सिलगढ़, लस्या और बड़मा जैसी चार प्रमुख पट्टियों का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। यहां रोज वाहनों का आवागमन रहता है। लोगों का कहना है कि मुख्य तिराहे पर चालकों की ओर से गलत तरीके से वाहन खड़े करना व दुकानदारों का सड़क तक सामान फैलाकर रखने के कारण यहां जाम लग रहा है। हालांकि प्रशासन ने यहां होमगार्डों की तैनाती तो की है लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुंडीर ने कहा कि बाजार में यातायात सुचारु रखने के लिए स्थायी ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता है। जब तक पुलिस बल मुस्तैद नहीं होगा और चालान नहीं होगा यहां जाम की समस्या हल नहीं हो पाएगी। व्यापारियों और लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की। संवाद
Trending Videos
मयाली बाजार बांगर, सिलगढ़, लस्या और बड़मा जैसी चार प्रमुख पट्टियों का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। यहां रोज वाहनों का आवागमन रहता है। लोगों का कहना है कि मुख्य तिराहे पर चालकों की ओर से गलत तरीके से वाहन खड़े करना व दुकानदारों का सड़क तक सामान फैलाकर रखने के कारण यहां जाम लग रहा है। हालांकि प्रशासन ने यहां होमगार्डों की तैनाती तो की है लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुंडीर ने कहा कि बाजार में यातायात सुचारु रखने के लिए स्थायी ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता है। जब तक पुलिस बल मुस्तैद नहीं होगा और चालान नहीं होगा यहां जाम की समस्या हल नहीं हो पाएगी। व्यापारियों और लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X