{"_id":"6909f4e4fb06de897f0321e1","slug":"if-the-demands-are-not-met-the-mla-will-surround-the-residence-and-the-dm-office-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1006-115562-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: मांग पूरी नहीं हुई तो विधायक आवास व डीएम कार्यालय घेरेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: मांग पूरी नहीं हुई तो विधायक आवास व डीएम कार्यालय घेरेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Tue, 04 Nov 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। स्यालसौड़ में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की मांग के लिए चल रहा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। बीते एक माह से मांग के लिए यूकेडी नेता और क्षेत्रीय जनता धरने पर बैठी है। मगर मांग पूरी न होने पर अब आमरण अनशन शुरू किया गया है। मंगलवार को आमरण अनशन पर सुशीला भंडारी बैठी रहीं। कहा गया अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो केदारनाथ विधायक का आवास व जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
आंदोलनकारियों ने कहा कि केदारनाथ विधायक ने उनकी मांगों पर मंगलवार तक कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धरने पर बैठे उक्रांद के जिला अध्यक्ष सूरत सिंह झिंकवाण व डॉ. आशुतोष भंडारी ने कहा कि बीते एक माह से धरना जारी है। अब चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि शासन और प्रशासन दोनों सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान शिव सिंह, राहुल पंवार, मनोज वैष्णव, पंकज राणा, अमन पंवार, प्रशांत भंडारी आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
आंदोलनकारियों ने कहा कि केदारनाथ विधायक ने उनकी मांगों पर मंगलवार तक कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धरने पर बैठे उक्रांद के जिला अध्यक्ष सूरत सिंह झिंकवाण व डॉ. आशुतोष भंडारी ने कहा कि बीते एक माह से धरना जारी है। अब चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि शासन और प्रशासन दोनों सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान शिव सिंह, राहुल पंवार, मनोज वैष्णव, पंकज राणा, अमन पंवार, प्रशांत भंडारी आदि उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन