{"_id":"696681e5e77572ba18022fa7","slug":"the-body-was-taken-out-from-the-barrage-after-four-days-rudraprayag-news-c-5-1-drn1019-878382-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: चार दिन बाद बैराज से शव निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: चार दिन बाद बैराज से शव निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ऊखीमठ। चार दिन तक चले अभियान के बाद बैराज कुंड से मंगलवार को शव निकाला गया।
9 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को कुंड बैराज के समीप एक शव के पानी में दिखने की सूचना मिली थी। डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ, जल पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर शव निकालने में जुट गई।
बैराज में पानी अधिक होने के कारण शव निकालने का काम चार दिन तक चला। वहीं बैराज से भी पानी छोड़ा गया।
मंगलवार को लंबी खोज के बाद शव को कुंड बैराज के पास से निकाल लिया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल अवस्थी (38) पुत्र टिका प्रसाद अवस्थी लम्बगोण्डी ल्वारा के रूप में हुई है। संवाद
9 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को कुंड बैराज के समीप एक शव के पानी में दिखने की सूचना मिली थी। डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ, जल पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर शव निकालने में जुट गई।
बैराज में पानी अधिक होने के कारण शव निकालने का काम चार दिन तक चला। वहीं बैराज से भी पानी छोड़ा गया।
मंगलवार को लंबी खोज के बाद शव को कुंड बैराज के पास से निकाल लिया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल अवस्थी (38) पुत्र टिका प्रसाद अवस्थी लम्बगोण्डी ल्वारा के रूप में हुई है। संवाद