{"_id":"69667976ce1bf3b28207f062","slug":"video-first-meeting-of-the-block-development-committee-bdc-was-held-in-ukhimath-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऊखीमठ में बीडीसी की हुई प्रथम बैठक, विकास कार्यों को धरातल में उतारने पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऊखीमठ में बीडीसी की हुई प्रथम बैठक, विकास कार्यों को धरातल में उतारने पर हुई चर्चा
विकासखंड ऊखीमठ के क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की पहली बैठक ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल,वन्य जीव संघर्ष के मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे।बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति, लंबित योजनाओं तथा स्थानीय जनसमस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने सदन को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण है। विधायक ने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रीय समस्याओं एवं विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास एवं आमजन के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में प्रधान पाव जगपुड़ा विनोद नेगी ने ताला बरंगाली मोटर मार्ग के राक्षी नदी पर बने स्टील स्पान पुल का एप्रोच सड़क पर न मिलने की शिकायत की। प्रधान व्यूंग अनिल उनियाल ने जुरानी से व्यूंग मैखण्डा पैदल मार्ग को ठीक करने की मांग की। ग्राम प्रधान पठाली मनवर सिंह नेगी ने तोणीडाली-काकड़ागाड मोटर मार्ग पर कार्य शुरू किए जाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्पवान ने नेहरा कुनालिया मोटर मार्ग पर डामरीकरण किये जाने की मांग की।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण अमित मैखंडी, ल्वारा सुबोध बगवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश चौहान, प्रधान मानसून मिथिला देवी, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक रावत, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी उखीमठ अनिल शुक्ला, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अधिशासी अभियंता जलनिगम नवल कुमार, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान अनीश पिल्लई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, युवा कल्याण, उद्यान, सेवायोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।