{"_id":"68f8d9497b843ffd50075f31","slug":"the-travel-agent-of-foreign-tourists-admitted-his-mistake-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1006-115424-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट ने स्वीकर की अपनी गलती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट ने स्वीकर की अपनी गलती
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप
पुलिस को सौंपा माफीनामा, होमस्टे में लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊखीमठ। चोपता क्षेत्र के पोथीवासा में होमस्टे मालिक के साथ लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट ने अपनी गलती स्वीकार की है। उसने पुलिस को माफीनामा लिखकर दिया है। साथ ही ऐसा दोबारा न करने की बात कही है।
21 अक्तूबर को पोथीवासा में बंकर हाउस होमस्टे में लेनदेन को लेकर होमस्टे मालिक राकेश तनेजा और विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट संदीप सिंह के बीच विवाद हो गया था। मामला चमोली पुलिस तक पहुंचा। मामला ऊखीमठ पुलिस थाना क्षेत्र का होने के कारण ऊखीमठ से थाना प्रभारी मुकेश चौहान पोथीवासा पहुंचे। मामले की पूरी जांच करने के बाद ट्रेवल एजेंट ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की। उसने पुलिस को लिखित माफीनामा सौंपकर दोबारा इस तरह का विवाद न करने की बात कही। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि लेनदेन के कारण दोनों पक्षों में बहस हो गई थी। ट्रेवल एजेंट ने अपनी गलती स्वीकार कर लिखित रूप में माफीनामा दिया है। विदेशी पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस को सौंपा माफीनामा, होमस्टे में लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊखीमठ। चोपता क्षेत्र के पोथीवासा में होमस्टे मालिक के साथ लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट ने अपनी गलती स्वीकार की है। उसने पुलिस को माफीनामा लिखकर दिया है। साथ ही ऐसा दोबारा न करने की बात कही है।
21 अक्तूबर को पोथीवासा में बंकर हाउस होमस्टे में लेनदेन को लेकर होमस्टे मालिक राकेश तनेजा और विदेशी पर्यटकों के ट्रेवल एजेंट संदीप सिंह के बीच विवाद हो गया था। मामला चमोली पुलिस तक पहुंचा। मामला ऊखीमठ पुलिस थाना क्षेत्र का होने के कारण ऊखीमठ से थाना प्रभारी मुकेश चौहान पोथीवासा पहुंचे। मामले की पूरी जांच करने के बाद ट्रेवल एजेंट ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की। उसने पुलिस को लिखित माफीनामा सौंपकर दोबारा इस तरह का विवाद न करने की बात कही। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि लेनदेन के कारण दोनों पक्षों में बहस हो गई थी। ट्रेवल एजेंट ने अपनी गलती स्वीकार कर लिखित रूप में माफीनामा दिया है। विदेशी पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X