{"_id":"693ac3a52667f7c0a30fbd23","slug":"a-proposal-to-include-bhilangana-block-in-the-obc-category-has-been-passed-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116191-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: भिलंगना ब्लॉक को ओबीसी में शामिल करने का प्रस्ताव पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: भिलंगना ब्लॉक को ओबीसी में शामिल करने का प्रस्ताव पारित
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल लाइन और सिंचाई नहरों को प्राथमिकता से किया जा रहा ठीक : डीएम
घनसाली (टिहरी)। बीडीसी बैठक में भिलंगना ब्लॉक को अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र (ओबीसी) में शामिल करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में अधिकारियों ने विभागों की जानकारी दी। विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि बूढ़ाकेदार में उत्तरकाशी की तर्ज पर ही आपदा पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। पिलखी अस्पताल को सीएचसी में उच्चीकृत कर दिया है। पंचायत सदस्यों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर रोष जताया। इस पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
तिसरियाड़ा की प्रधान शिवानी भट्ट ने विनकखाल-तिसरियाड़ा-चानी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, मानव सुरक्षा, संवेदनशील स्थलों पर सोलर लाइट लगाने, मांदरा की प्रधान सुचिता देवी ने आपदा में भेजे गए स्टीमेंटों को स्वीकृत कर बजट जारी करने की मांग की।
बीडीसी सदस्य गुड्डी कुकरेती ने फलेंडा-ढाबसौड़ और फलेंडा में खेल मैदान के विस्तारीकरण, जमोलना की प्रधान सुमति सेमवाल ने गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने और क्षतिग्रस्त नहर, पेयजल योजना, संपर्क मार्गों को ठीक करने, कर्ण गांव के प्रधान उदय नेगी ने केपार्स के पास लगे जीओ कंपनी के टावर को शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई।
बैठक में ज्येष्ठ उपप्रमुख प्यार सिंह बिष्ट, कनिष्ठ उपप्रमुख कृष्ण गैरोला, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, बीडीओ विपिन नेगी आदि मौजूद रहे। बाद में विधायक शाह और डीएम खंडेलवाल ने भैरवनाथ और दुर्गा स्वयं सहायता समूह के मसाला प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया।
Trending Videos
घनसाली (टिहरी)। बीडीसी बैठक में भिलंगना ब्लॉक को अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र (ओबीसी) में शामिल करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में अधिकारियों ने विभागों की जानकारी दी। विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि बूढ़ाकेदार में उत्तरकाशी की तर्ज पर ही आपदा पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। पिलखी अस्पताल को सीएचसी में उच्चीकृत कर दिया है। पंचायत सदस्यों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर रोष जताया। इस पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
तिसरियाड़ा की प्रधान शिवानी भट्ट ने विनकखाल-तिसरियाड़ा-चानी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, मानव सुरक्षा, संवेदनशील स्थलों पर सोलर लाइट लगाने, मांदरा की प्रधान सुचिता देवी ने आपदा में भेजे गए स्टीमेंटों को स्वीकृत कर बजट जारी करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीसी सदस्य गुड्डी कुकरेती ने फलेंडा-ढाबसौड़ और फलेंडा में खेल मैदान के विस्तारीकरण, जमोलना की प्रधान सुमति सेमवाल ने गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने और क्षतिग्रस्त नहर, पेयजल योजना, संपर्क मार्गों को ठीक करने, कर्ण गांव के प्रधान उदय नेगी ने केपार्स के पास लगे जीओ कंपनी के टावर को शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई।
बैठक में ज्येष्ठ उपप्रमुख प्यार सिंह बिष्ट, कनिष्ठ उपप्रमुख कृष्ण गैरोला, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, बीडीओ विपिन नेगी आदि मौजूद रहे। बाद में विधायक शाह और डीएम खंडेलवाल ने भैरवनाथ और दुर्गा स्वयं सहायता समूह के मसाला प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया।