{"_id":"691efee75399cd1b4505e6a1","slug":"mandar-won-the-final-match-of-madbhagi-cricket-tournament-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-115828-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: मंदार ने जीता मड़भागी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: मंदार ने जीता मड़भागी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हेरवालगांव उप विजेता बना, सुमित मैन ऑफ द मैच और जयेंद्र मैन ऑफ द सिरीज रहे
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक में सेम मुखेम के मड़भागी में सेम नागराजा उपली रमाेली की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंदार विजेता और हेरवाल गांव उप विजेता रहा। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मड़भागी सौड़ में सप्ताहभर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गई। फाइनल मैच ढुंगमंदार पट्टी और उपली रमोली के हेरवाल गांव के बीच खेला गया। हेरवाल गांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हेरवाल गांव की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 99 रन बनाए।
जवाबी पारी में उतरी मंदार की टीम ने 11 ओवर में ही 99 रन बनाकर छह विकेट से शानदार जीत हासिल कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद रावत ने विजेता टीम को समिति की ओर से ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता रही हेरवाल गांव की टीम को ट्राफी के साथ ही 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के खिलाड़ी सुमित को मौन ऑफ द मैच और जयेंद्र रावत को मैन ऑफ द सिरीज से पुरस्कृत किए गए। इस मौके पर सेम नागराजा उपली रमोली क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष भागेश कंडियाल, रामपाल रावत, कोषाध्यक्ष मनोज रावत, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी, सचिव राजेश पोखरियाल, नंदी सिंह रावत, शीशपाल रावत, बलवीर रजवार, भूपेंद्र सेमवाल, गोकल सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक में सेम मुखेम के मड़भागी में सेम नागराजा उपली रमाेली की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंदार विजेता और हेरवाल गांव उप विजेता रहा। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मड़भागी सौड़ में सप्ताहभर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गई। फाइनल मैच ढुंगमंदार पट्टी और उपली रमोली के हेरवाल गांव के बीच खेला गया। हेरवाल गांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हेरवाल गांव की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 99 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी पारी में उतरी मंदार की टीम ने 11 ओवर में ही 99 रन बनाकर छह विकेट से शानदार जीत हासिल कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद रावत ने विजेता टीम को समिति की ओर से ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता रही हेरवाल गांव की टीम को ट्राफी के साथ ही 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के खिलाड़ी सुमित को मौन ऑफ द मैच और जयेंद्र रावत को मैन ऑफ द सिरीज से पुरस्कृत किए गए। इस मौके पर सेम नागराजा उपली रमोली क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष भागेश कंडियाल, रामपाल रावत, कोषाध्यक्ष मनोज रावत, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी, सचिव राजेश पोखरियाल, नंदी सिंह रावत, शीशपाल रावत, बलवीर रजवार, भूपेंद्र सेमवाल, गोकल सिंह पंवार आदि मौजूद थे।