{"_id":"691eff9b604c68b1e8099efe","slug":"sustainable-tourism-infrastructure-should-be-developed-in-tehri-lake-area-dm-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115830-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"टिहरी झील परिक्षेत्र में टिकाऊ पर्यटन ढांचा किया जाए विकसित : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टिहरी झील परिक्षेत्र में टिकाऊ पर्यटन ढांचा किया जाए विकसित : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वाटर ट्रांसपोर्ट, बायोडायवर्सिटी पार्क और पंचकर्म सेंटर कार्यों की गई समीक्षा
नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील परिक्षेत्र में संचालित एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) सहायता परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीबी के भ्रमणकारी दल ने प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन उप-परियोजनाओं की जानकारी दी।
डीएम नितिका ने कहा कि नई टिहरी को मजबूत बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है ताकि पर्यटन गतिविधियों के साथ स्थानीय स्तर पर चहल-पहल बढ़े और रोजगार आजीविका के नए अवसर विकसित हों। उन्होंने कहा कि टूरिज्म रोड तैयार होने से टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में और बढ़ोतरी होगी।
बैठक में एडीबी के परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की वित्त पोषित परियोजना के तहत टिकाऊ, समावेशी और जलवायु लचीला पर्यटन ढांचा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 14 से 18 नवंबर तक एडीबी का प्रतिनिधि दल विभिन्न परियोजना स्थलों का निरीक्षण कर चुका है।
टीम ने नई टिहरी आईएसबीटी, सिटी सेंटर उन्नयन, कोटी-काॅलोनी से डोबरा तक टूरिज्म रोड, वाटर ट्रांसपोर्ट सुविधा, गौरान बायोडायवर्सिटी पार्क और पंचकर्म केंद्र उप-परियोजनाओं का परीक्षण किया गया। बौराड़ी के कर्वड मार्केट में नवीकरण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में एडीबी के सह-नेता एवं प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ मार्क बेजुइजेन, परियोजना अधिकारी कृष्ण रौतेला, शहरी विकास विशेषज्ञ कृष मून, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परियोजना निदेशक अभिषेक रूहैला, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील परिक्षेत्र में संचालित एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) सहायता परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीबी के भ्रमणकारी दल ने प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन उप-परियोजनाओं की जानकारी दी।
डीएम नितिका ने कहा कि नई टिहरी को मजबूत बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है ताकि पर्यटन गतिविधियों के साथ स्थानीय स्तर पर चहल-पहल बढ़े और रोजगार आजीविका के नए अवसर विकसित हों। उन्होंने कहा कि टूरिज्म रोड तैयार होने से टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में और बढ़ोतरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में एडीबी के परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की वित्त पोषित परियोजना के तहत टिकाऊ, समावेशी और जलवायु लचीला पर्यटन ढांचा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 14 से 18 नवंबर तक एडीबी का प्रतिनिधि दल विभिन्न परियोजना स्थलों का निरीक्षण कर चुका है।
टीम ने नई टिहरी आईएसबीटी, सिटी सेंटर उन्नयन, कोटी-काॅलोनी से डोबरा तक टूरिज्म रोड, वाटर ट्रांसपोर्ट सुविधा, गौरान बायोडायवर्सिटी पार्क और पंचकर्म केंद्र उप-परियोजनाओं का परीक्षण किया गया। बौराड़ी के कर्वड मार्केट में नवीकरण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में एडीबी के सह-नेता एवं प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ मार्क बेजुइजेन, परियोजना अधिकारी कृष्ण रौतेला, शहरी विकास विशेषज्ञ कृष मून, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परियोजना निदेशक अभिषेक रूहैला, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।