{"_id":"691efa5d2d05b5f8680aa64b","slug":"pithoragarh-became-the-overall-champion-in-the-inter-diet-sports-meet-tehri-news-c-50-1-nth1001-115825-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट में पिथौरागढ़ बना ओवर ऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट में पिथौरागढ़ बना ओवर ऑल चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय डायट स्पोर्ट्स मीट संपन्न
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक 16 अंकों प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन रहा जबकि अल्मोड़ा 13 अंकों के साथ उप विजेता रहा।
डायट स्पोर्ट्स मीट के विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट व शिक्षकों ने ट्रॉफी, स्मृतिचिह्न, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सजवाण ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल अहम है। पढ़ाई के साथ फिजीकल फिट रहने के लिए सभी को जीवन में खेल जरूर अपनाना चाहिए।
प्राचार्य भट्ट ने कहा कि सभी डीएलएड प्रशिक्षु भावी शिक्षक हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से जिला मुख्यालय में बच्चों के खेलने के लिए एक बहुद्देशीय भवन निर्माण करने की मांग रखी। प्राचार्य ने स्पोर्ट्स मीट को सफलता पूर्वक संपन्न करने पर डायट कर्मियों का आभार जाताया।
इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट के समन्वयक डॉ़ वीर सिंह रावत ने बताया कि टेबल टेनिस एकल बालक वर्ग में टिहरी के नवीन, बागेश्वर के दीपक व बालिका वर्ग में उत्तरकाशी की निशा चौहान व नैनीताल की शगुन क्रमश: विजेता और उप विजेता रही। बैडमिंटन एकल बालक में चमोली के मनीष बिष्ट, पिथौरागढ़ के शांतनु, बालिका वर्ग में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार, देहरादून की कौमुदी क्रमश: विजेता और उप विजेता रही।
बैडमिंटन बालक वर्ग डबल्स में पिथौरागढ़ के सुनील व शांतनु सिंह, चमोली के मनीष व सुबोध, बालिका वर्ग में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार व आरती तथा चमोली की गुंजन व आईसा की जोड़ी क्रमश: विजेता और उप विजेता रही। इस मौके पर संगीता रावत, डॉ़ दीपा जलाल, डॉ़ दीपा पांडेय, अंजू मलिक, गुंजन डागर, जितेंद्र राणा, विनीता सुयाल, आरके साहू, विनोद बसेड़ा, डॉ़ कमलेश, अनिल डोभाल, डॉ़ सुमन नेगी, राजेंद्र बडोनी,देवेंद्र भंडारी, विनोद पेटवाल, सीमा शर्मा, डाू़ कपिल सेमवाल, मनवीर नेगी आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक 16 अंकों प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन रहा जबकि अल्मोड़ा 13 अंकों के साथ उप विजेता रहा।
डायट स्पोर्ट्स मीट के विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट व शिक्षकों ने ट्रॉफी, स्मृतिचिह्न, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सजवाण ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल अहम है। पढ़ाई के साथ फिजीकल फिट रहने के लिए सभी को जीवन में खेल जरूर अपनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य भट्ट ने कहा कि सभी डीएलएड प्रशिक्षु भावी शिक्षक हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से जिला मुख्यालय में बच्चों के खेलने के लिए एक बहुद्देशीय भवन निर्माण करने की मांग रखी। प्राचार्य ने स्पोर्ट्स मीट को सफलता पूर्वक संपन्न करने पर डायट कर्मियों का आभार जाताया।
इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट के समन्वयक डॉ़ वीर सिंह रावत ने बताया कि टेबल टेनिस एकल बालक वर्ग में टिहरी के नवीन, बागेश्वर के दीपक व बालिका वर्ग में उत्तरकाशी की निशा चौहान व नैनीताल की शगुन क्रमश: विजेता और उप विजेता रही। बैडमिंटन एकल बालक में चमोली के मनीष बिष्ट, पिथौरागढ़ के शांतनु, बालिका वर्ग में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार, देहरादून की कौमुदी क्रमश: विजेता और उप विजेता रही।
बैडमिंटन बालक वर्ग डबल्स में पिथौरागढ़ के सुनील व शांतनु सिंह, चमोली के मनीष व सुबोध, बालिका वर्ग में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार व आरती तथा चमोली की गुंजन व आईसा की जोड़ी क्रमश: विजेता और उप विजेता रही। इस मौके पर संगीता रावत, डॉ़ दीपा जलाल, डॉ़ दीपा पांडेय, अंजू मलिक, गुंजन डागर, जितेंद्र राणा, विनीता सुयाल, आरके साहू, विनोद बसेड़ा, डॉ़ कमलेश, अनिल डोभाल, डॉ़ सुमन नेगी, राजेंद्र बडोनी,देवेंद्र भंडारी, विनोद पेटवाल, सीमा शर्मा, डाू़ कपिल सेमवाल, मनवीर नेगी आदि मौजूद थे।