{"_id":"69551802b9a5ff8223063ae1","slug":"the-condition-of-the-parks-will-improve-six-parks-will-be-renovated-in-the-first-phase-tehri-news-c-50-1-nth1001-116559-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: पार्कों की सुधरेगी सेहत, पहले चरण में छह का होगा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: पार्कों की सुधरेगी सेहत, पहले चरण में छह का होगा कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खस्ताहाल पार्कों में सुरक्षा रेलिंग और रंगाई पुताई का कार्य हुआ शुरू
नई टिहरी। लंबे समय से खस्ताहाल बने नई टिहरी नगर क्षेत्र के पार्कों की सेहत सुधारने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी। पहले चरण में नगर क्षेत्र के छह प्रमुख पार्कों को चिह्नित करते हुए वहां क्षतिग्रस्त रेलिंग, दीवारों की मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई और आवश्यक सुधारीकरण किया जा रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में स्थित अधिकांश पार्क बीते एक दशक से मरम्मत के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुंच चुके थे। सुरक्षा रेलिंग जगह-जगह से टूट चुकी थीं, दीवारों में दरारें पड़ गई थीं और बैठने के लिए लगाई गई बेंच टूटने के साथ जंग का शिकार हो चुकी थी। बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले और अन्य उपकरण भी खस्ताहाल होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी जिससे अभिभावक भी चिंतित रहते थे।
नगर पालिका ने करीब 9.50 लाख रुपये की लागत से नगर के प्रमुख और अधिक क्षतिग्रस्त पार्कों में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत बौराड़ी–नई टिहरी मार्ग पर जिला अस्पताल के पास स्थित बस स्टॉप पार्क, मौलधार–बौराड़ी सड़क पर जिला अस्पताल के समीप पार्क, छमुंड हैंडपंप के पास, मुख्य डाकघर के समीप, आंचल डेयरी के पास, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जे-ब्लॉक और एचएम कॉलेज के समीप बने पार्कों में सुधारीकरण किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से पार्कों की बदहाल स्थिति को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों के लिए ये पार्क सुरक्षित और उपयोगी बने। इसको लेकर नगर पालिका पर लगातार दबाव भी था। मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी है कि खस्ताहाल पार्कों के फिर से अच्छे दिन लौटेगे।
नगर क्षेत्र में जिन पार्कों की स्थिति सबसे अधिक खराब थी। वहां मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। क्षतिग्रस्त सुरक्षा रेलिंग, दीवार निर्माण और रंगाई-पुताई कार्य किए जा रहे हैं। बजट की उपलब्धता के आधार पर नगर क्षेत्र के अन्य पार्कों की मरम्मत भी जल्द कराई जाएगी।
-मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी
Trending Videos
नई टिहरी। लंबे समय से खस्ताहाल बने नई टिहरी नगर क्षेत्र के पार्कों की सेहत सुधारने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी। पहले चरण में नगर क्षेत्र के छह प्रमुख पार्कों को चिह्नित करते हुए वहां क्षतिग्रस्त रेलिंग, दीवारों की मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई और आवश्यक सुधारीकरण किया जा रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में स्थित अधिकांश पार्क बीते एक दशक से मरम्मत के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुंच चुके थे। सुरक्षा रेलिंग जगह-जगह से टूट चुकी थीं, दीवारों में दरारें पड़ गई थीं और बैठने के लिए लगाई गई बेंच टूटने के साथ जंग का शिकार हो चुकी थी। बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले और अन्य उपकरण भी खस्ताहाल होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी जिससे अभिभावक भी चिंतित रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका ने करीब 9.50 लाख रुपये की लागत से नगर के प्रमुख और अधिक क्षतिग्रस्त पार्कों में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत बौराड़ी–नई टिहरी मार्ग पर जिला अस्पताल के पास स्थित बस स्टॉप पार्क, मौलधार–बौराड़ी सड़क पर जिला अस्पताल के समीप पार्क, छमुंड हैंडपंप के पास, मुख्य डाकघर के समीप, आंचल डेयरी के पास, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जे-ब्लॉक और एचएम कॉलेज के समीप बने पार्कों में सुधारीकरण किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से पार्कों की बदहाल स्थिति को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों के लिए ये पार्क सुरक्षित और उपयोगी बने। इसको लेकर नगर पालिका पर लगातार दबाव भी था। मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी है कि खस्ताहाल पार्कों के फिर से अच्छे दिन लौटेगे।
नगर क्षेत्र में जिन पार्कों की स्थिति सबसे अधिक खराब थी। वहां मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। क्षतिग्रस्त सुरक्षा रेलिंग, दीवार निर्माण और रंगाई-पुताई कार्य किए जा रहे हैं। बजट की उपलब्धता के आधार पर नगर क्षेत्र के अन्य पार्कों की मरम्मत भी जल्द कराई जाएगी।
-मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी

कमेंट
कमेंट X