{"_id":"69760edd6c80bc9d570745d7","slug":"the-congress-party-appealed-to-save-mnrega-through-a-meeting-tehri-news-c-50-1-nth1001-116997-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: कांग्रेस की गोष्ठी के माध्यम से मनरेगा बचाने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: कांग्रेस की गोष्ठी के माध्यम से मनरेगा बचाने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र सरकार ने रोजगार गारंटी को योजना किया तब्दील : राणा
लंबगांव (टिहरी)। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत प्रतापनगर के गैरी गांव में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य सब्बल सिंह राणा के नेतृत्व में गोष्ठी संपन्न हुई। कांग्रेसियों ने गोष्ठी के दौरान ग्रामीणों से मनरेगा बचाने के लिए आगे आने की अपील की।
कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य राणा ने गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा गारंटी को बदलने काम कर श्रमिकों को उनके हक से वंचित कर दिया है। योजना के तहत भविष्य में ग्राम पंचायत अपनी मर्जी से कोई कार्य नहीं कर पाएगी जिसकी सीधी मार ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल और कुशल श्रमिकों पर पड़ेगी।
भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर जैसी महान हस्तियों को अपमानित करने का काम किया है। कहा कि मनरेगा योजना में सौ दिन के रोजगार दिए जाने की गारंटी थी लेकिन केंद्र सरकार ने योजना में 125 दिन रोजगार देने की बात तो कही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने योजना में 60 प्रतिशत स्वयं तथा 40 प्रतिशत राज्यों का अंश निर्धारित किया है। इस मौके पर कैलाश पंवार, शूरवीर भंडारी, युद्धवीर सिंह, मोहन नेगी, त्रिलोक चंद रमोला, आनंद नेगी, विजय राणा, सूरत चंद रमोला, जय सिंह,भगवान सिंह, गुमान सिंह, राजवीर रावत, पदम सिंह नेगी, शेर सिंह कठैत, चिरंजीव लाल, कोमल नेगी, सुंदर सिंह, चतर सिंह, जगदीश लाल आदि मौजूद थे।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत प्रतापनगर के गैरी गांव में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य सब्बल सिंह राणा के नेतृत्व में गोष्ठी संपन्न हुई। कांग्रेसियों ने गोष्ठी के दौरान ग्रामीणों से मनरेगा बचाने के लिए आगे आने की अपील की।
कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य राणा ने गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा गारंटी को बदलने काम कर श्रमिकों को उनके हक से वंचित कर दिया है। योजना के तहत भविष्य में ग्राम पंचायत अपनी मर्जी से कोई कार्य नहीं कर पाएगी जिसकी सीधी मार ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल और कुशल श्रमिकों पर पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर जैसी महान हस्तियों को अपमानित करने का काम किया है। कहा कि मनरेगा योजना में सौ दिन के रोजगार दिए जाने की गारंटी थी लेकिन केंद्र सरकार ने योजना में 125 दिन रोजगार देने की बात तो कही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने योजना में 60 प्रतिशत स्वयं तथा 40 प्रतिशत राज्यों का अंश निर्धारित किया है। इस मौके पर कैलाश पंवार, शूरवीर भंडारी, युद्धवीर सिंह, मोहन नेगी, त्रिलोक चंद रमोला, आनंद नेगी, विजय राणा, सूरत चंद रमोला, जय सिंह,भगवान सिंह, गुमान सिंह, राजवीर रावत, पदम सिंह नेगी, शेर सिंह कठैत, चिरंजीव लाल, कोमल नेगी, सुंदर सिंह, चतर सिंह, जगदीश लाल आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X