{"_id":"69760e01e271ff47230b3f2e","slug":"vivid-viper-emerged-as-the-winner-and-samrat-cricket-club-was-the-runner-up-tehri-news-c-50-1-nth1001-117000-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: विविड वाइपर विजेता और सम्राट क्रिकेट क्लब बना उप विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: विविड वाइपर विजेता और सम्राट क्रिकेट क्लब बना उप विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता और उप विजेता टीमों को नकद धनराशि और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
नई टिहरी। सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी एवं पहाड़ क्रिकेट समिति की पहल पर आयोजित क्रिकेट मैच में विविड वाइपर की टीम विजेता और सम्राट क्रिकेट क्लब उप विजेता रहा। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विविड वाइपर और सम्राट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टीएचडीसी के अधिकारी एमके सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने टीएचडीसी की ओर से विजेता टीम को 41 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार धनराशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई।
समिति के अध्यक्ष हनुमंत महर ने बताया कि सम्राट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर विविड वाइपर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। विविड वाइपर की टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछे करने उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब की टीम ने 156 रन ही बना पाई।
विविड वाइपर के खिलाड़ी नवेंद्र प्रताप ने 46, अखिलेश उनियाल ने 56 रन तथा आशुतोष ने 18 रन बनाएं। वहीं सम्राट क्लब के खिलाड़ी प्रियांशु और शुभम की जोड़ी 9 ओवरों में 95 रन बनाएं। आखिरी ओवर में क्लब चार रन से मैच हार गया। सुमित रावत को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और रजनीश सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीन भट्ट ने किया। इस मौके टीएचडीसी के दीपक उनियाल, मनवीर सिंह नेगी, रणजीत राणा, वियज पाल रावत, अशद आलम, गौरव कठैत, अनिरुद्ध राणा, नवजीत, गौरव सिंह, योगेश शाह, मनीष राहुल, कविंद्र आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नई टिहरी। सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी एवं पहाड़ क्रिकेट समिति की पहल पर आयोजित क्रिकेट मैच में विविड वाइपर की टीम विजेता और सम्राट क्रिकेट क्लब उप विजेता रहा। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विविड वाइपर और सम्राट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टीएचडीसी के अधिकारी एमके सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने टीएचडीसी की ओर से विजेता टीम को 41 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार धनराशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति के अध्यक्ष हनुमंत महर ने बताया कि सम्राट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर विविड वाइपर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। विविड वाइपर की टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछे करने उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब की टीम ने 156 रन ही बना पाई।
विविड वाइपर के खिलाड़ी नवेंद्र प्रताप ने 46, अखिलेश उनियाल ने 56 रन तथा आशुतोष ने 18 रन बनाएं। वहीं सम्राट क्लब के खिलाड़ी प्रियांशु और शुभम की जोड़ी 9 ओवरों में 95 रन बनाएं। आखिरी ओवर में क्लब चार रन से मैच हार गया। सुमित रावत को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और रजनीश सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीन भट्ट ने किया। इस मौके टीएचडीसी के दीपक उनियाल, मनवीर सिंह नेगी, रणजीत राणा, वियज पाल रावत, अशद आलम, गौरव कठैत, अनिरुद्ध राणा, नवजीत, गौरव सिंह, योगेश शाह, मनीष राहुल, कविंद्र आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X