{"_id":"693aae50e6d7f341ce05ea22","slug":"the-thathyud-almas-road-could-not-be-widened-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116184-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: थत्यूड़-अलमस सड़क का नहीं हो पाया चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: थत्यूड़-अलमस सड़क का नहीं हो पाया चौड़ीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संकरी सड़क और अंधे मोड़ वाहन चालकों के लिए बने जोखिम भरे
थत्यूड़ (टिहरी)। थत्यूड़-अलमस सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से सड़क पर सफर करना जोखिम भरा बना है। कई जगहों पर अंधे मोड़ वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर वाहनों की सुरक्षा के लिए क्रस बैरियर तक नहीं लगे हैं। सड़क का चौड़ीकरण न होने से स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
थत्यूड़-अलमस सड़क का निर्माण हुए चार दशक से अधिक समय हो चुका है लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया। जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य ख्यार्सी सविता देवी, ग्राम प्रधान सरस्वती रावत, कुलवीर रावत ने बताया कि थत्यूड़ अलमस सड़क बने 40 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया।
थत्यूड़-अलमस सड़क नगुण-भवान, देहरादून के साथ क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है। अलमस बैंड से उत्तरकाशी-देहरादून को जोड़ने वाली सड़क का वर्ष 2023-24 में लोनिवि थत्यूड़ ने सुधारीकरण के साथ चौड़ीकरण करवाया लेकिन अलमस बैंड से थत्यूड़ आठ किलोमीटर हिस्से को छोड़ दिया गया।
सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन का आवागमन होता है। आए दिन क्षेत्र में वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण दो वाहन एक साथ पास नहीं हो पाते हैं। शादी-विवाह में सड़क पर वाहनों का अधिक दबाव होने से जाम की स्थिति बन जाती है। थत्यूड़-अलमस के बीच में सड़क संकरी होने के कारण कई बार वाहन दुर्घटना भी घट चुकी हैं। वाहनों की सुरक्षा के लिए सड़क के किनारे न तो पैराफिट और न ही क्रॉस बैरियर लगे हैं।
स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि थत्यूड़-अलमस सड़क चौड़ीकरण किए जाने की आवश्यकता है। इसका प्रस्ताव लोनिवि से तैयार कर जल्द शासन को भेजा जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक की ओर से थत्यूड़-अलमस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मिलते है। सड़क चौड़ीकरण का आंकलन तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। स्वीकृत मिलने के बाद ही सड़क का सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य संभव हो सकता है।
-राजेंद्र टम्टा, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़।
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। थत्यूड़-अलमस सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से सड़क पर सफर करना जोखिम भरा बना है। कई जगहों पर अंधे मोड़ वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर वाहनों की सुरक्षा के लिए क्रस बैरियर तक नहीं लगे हैं। सड़क का चौड़ीकरण न होने से स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
थत्यूड़-अलमस सड़क का निर्माण हुए चार दशक से अधिक समय हो चुका है लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया। जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य ख्यार्सी सविता देवी, ग्राम प्रधान सरस्वती रावत, कुलवीर रावत ने बताया कि थत्यूड़ अलमस सड़क बने 40 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थत्यूड़-अलमस सड़क नगुण-भवान, देहरादून के साथ क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है। अलमस बैंड से उत्तरकाशी-देहरादून को जोड़ने वाली सड़क का वर्ष 2023-24 में लोनिवि थत्यूड़ ने सुधारीकरण के साथ चौड़ीकरण करवाया लेकिन अलमस बैंड से थत्यूड़ आठ किलोमीटर हिस्से को छोड़ दिया गया।
सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन का आवागमन होता है। आए दिन क्षेत्र में वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण दो वाहन एक साथ पास नहीं हो पाते हैं। शादी-विवाह में सड़क पर वाहनों का अधिक दबाव होने से जाम की स्थिति बन जाती है। थत्यूड़-अलमस के बीच में सड़क संकरी होने के कारण कई बार वाहन दुर्घटना भी घट चुकी हैं। वाहनों की सुरक्षा के लिए सड़क के किनारे न तो पैराफिट और न ही क्रॉस बैरियर लगे हैं।
स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि थत्यूड़-अलमस सड़क चौड़ीकरण किए जाने की आवश्यकता है। इसका प्रस्ताव लोनिवि से तैयार कर जल्द शासन को भेजा जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक की ओर से थत्यूड़-अलमस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मिलते है। सड़क चौड़ीकरण का आंकलन तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। स्वीकृत मिलने के बाद ही सड़क का सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य संभव हो सकता है।
-राजेंद्र टम्टा, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़।