{"_id":"69766ec23c1380650409a205","slug":"appealed-to-the-chief-minister-but-the-students-pleas-were-still-not-heard-rudrapur-news-c-235-1-ksp1004-138384-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, छात्रों की फिर भी नहीं सुनी गई पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, छात्रों की फिर भी नहीं सुनी गई पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के एक पखवाड़े बाद भी वंचित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पूर्ण करने के बाद डेढ़ साल तक बीएड की मान्यता के लिए चक्कर काटने पड़े। समाज कल्याण विभाग की परिक्रमा करने से भी समाधान नहीं हो रहा है।
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग ऊधमसिंह नगर को शिकायती पत्र लिखा है। इसी पत्र को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भेजा है।
इसमें उन्होंने बताया कि ओबीसी/एसएसी/एसटी के करीब 24 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। कॉलेज प्रशासन, बीएड विभाग, समाज कल्याण विभाग, नेताओं के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं।
कहीं से भी समाधान नहीं निकल रहा है। इनमें से कई छात्राएं ऐसी हैं जिन्होंने कर्ज पर पैसा लेकर बीएड की फीस भरी थी। अब उन्हें लेनदार को कर्ज वापस करने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
बीएड की मान्यता के लिए उन्हें ही एक साल तक चक्कर काटने पड़े। अब समाज कल्याण विभाग उन्हें चक्कर लगवा रहा है। सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन बच्चे भटक रहे हैं। कुछ विभागीय अधिकारी गरीब बच्चों की समस्या का समाधान करने के बजाए दबाने में लगे हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि शीघ्र समाधान नहीं होने पर निदेशक का कार्यालय घेरा जाएगा।
........
दस दिन पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी और उनके निदेशक को पत्र ईमेल कर दिया था। लिखा है कि राजभवन से पुराने छात्रों की मान्यता से संबंधित पत्र देरी से आने के कारण छात्रवृत्ति की तिथि निकल गई है। पुराने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का अनुरोध किया गया है। सत्र 2023-25 और सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं मिली है।
- डॉ. नीरज शुक्ला, बीएड विभागाध्यक्ष
Trending Videos
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग ऊधमसिंह नगर को शिकायती पत्र लिखा है। इसी पत्र को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें उन्होंने बताया कि ओबीसी/एसएसी/एसटी के करीब 24 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। कॉलेज प्रशासन, बीएड विभाग, समाज कल्याण विभाग, नेताओं के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं।
कहीं से भी समाधान नहीं निकल रहा है। इनमें से कई छात्राएं ऐसी हैं जिन्होंने कर्ज पर पैसा लेकर बीएड की फीस भरी थी। अब उन्हें लेनदार को कर्ज वापस करने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
बीएड की मान्यता के लिए उन्हें ही एक साल तक चक्कर काटने पड़े। अब समाज कल्याण विभाग उन्हें चक्कर लगवा रहा है। सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन बच्चे भटक रहे हैं। कुछ विभागीय अधिकारी गरीब बच्चों की समस्या का समाधान करने के बजाए दबाने में लगे हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि शीघ्र समाधान नहीं होने पर निदेशक का कार्यालय घेरा जाएगा।
........
दस दिन पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी और उनके निदेशक को पत्र ईमेल कर दिया था। लिखा है कि राजभवन से पुराने छात्रों की मान्यता से संबंधित पत्र देरी से आने के कारण छात्रवृत्ति की तिथि निकल गई है। पुराने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का अनुरोध किया गया है। सत्र 2023-25 और सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं मिली है।
- डॉ. नीरज शुक्ला, बीएड विभागाध्यक्ष

कमेंट
कमेंट X