{"_id":"63374b831ef48f7a83281a73","slug":"death-by-drawning-in-bucket-bazpur-news-hld4775357104","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत, घर में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत, घर में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, बाजपुर
Published by: हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sat, 01 Oct 2022 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतका के पिता रूपबसंत ने बताया कि उनकी मासूम बच्ची खेलते-खेलते बाल्टी में उल्टी गिर गई। बच्ची की आवाज भी नहीं निकल पाई। घर में सो रहा उनका बड़ा बेटा जब उठा तो उसने अपनी मां को बताया।

Death By Drawning in Bucket
- फोटो : BAZPUR
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के बाजपुर में गांव महेशपुरा में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव महेशपुरा में यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई थी। रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी को चारपाई पर बैठा कर गोबर के उपले पाथने गई थी। इसी दौरान बच्ची अचानक पास में रखी पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में गिर कर डूब गई।

Trending Videos
इससे घबराए परिजन अचेत अवस्था में मासूम बच्ची को लेकर गांव के ही एक अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना का पता चलते ही अस्पताल और घर में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि रूपबसंत सैनी गांव में ही सब्जी बेचते हैं। उनके चार बच्चों में मानवी सबसे छोटी बेटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मासूम बच्ची की आवाज भी नहीं निकली
मृतका के पिता रूपबसंत ने बताया कि उनकी मासूम बच्ची खेलते-खेलते बाल्टी में उल्टी गिर गई। बच्ची की आवाज भी नहीं निकल पाई। घर में सो रहा उनका बड़ा बेटा जब उठा तो उसने अपनी मां को बताया। बच्ची को बाल्टी में डूबा देखा तो घर में कोहराम मच गया।