{"_id":"6946ee418775d27c6a0eeec4","slug":"farmers-from-seven-villages-received-compensation-of-rs-219-crore-the-ring-road-is-90-complete-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-134564-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सात गांवों के किसानों में मिला 219 करोड़ मुआवजा, रिंग रोड 90 फीसदी पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सात गांवों के किसानों में मिला 219 करोड़ मुआवजा, रिंग रोड 90 फीसदी पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। औद्योगिक शहर रुद्रपुर में फोरलेन रिंग रोड की कवायद परवान चढ़ने वाली है। 800 करोड़ की लागत से 21.3 किलोमीटर की रिंग रोड जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसके दायरे में आने वाले सात गांवों के किसानों को 219 करोड़ का मुआवजा मिल गया है। रिंग रोड बनने से लोगों को जाम से निजात मिलने के साथ ही शहर की तस्वीर बदल जाएगी।
रुद्रपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए लंबे समय से रिंग रोड की मांग थी। सात साल पहले पीडब्ल्यूडी ने रुद्रपुर में 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का खाका खींचा था लेकिन रिंग रोड के फिजिकल सर्वे के लिए जरूरी सवा करोड़ रुपये शासन से नहीं मिलने की वजह से प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 21.3 किलोमीटर की रिंग रोड का न केवल प्रोजेक्ट तैयार किया बल्कि कई बाधाओं को दूर कर दिया। अब तक रिंग रोड का काम अंतिम चरण में है। फ्लाईओवरों का काम भी तेज गति से हो रहा है।
काश्तकारों के लिए जारी हुए 234 करोड़
रिंग रोड के दायरे में आने वाले काश्तकारों के लिए शासन की ओर से 234 करोड़ रुपये जारी हुए। इसमें 219 करोड़ दिए जा चुके हैं। 10 करोड़ का मामला फिक्स डिपोजिट पर अटका है और पांच करोड़ काश्तकारों की पत्रावलियों का इंतजार कर रही हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि रिंग रोड जनवरी तक बनकर तैयार हो जाए। रिंग रोड तय समय पर बनने वाला जिले का पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
-कौस्तुभ मिश्रा, एडीएम।
Trending Videos
रुद्रपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए लंबे समय से रिंग रोड की मांग थी। सात साल पहले पीडब्ल्यूडी ने रुद्रपुर में 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का खाका खींचा था लेकिन रिंग रोड के फिजिकल सर्वे के लिए जरूरी सवा करोड़ रुपये शासन से नहीं मिलने की वजह से प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 21.3 किलोमीटर की रिंग रोड का न केवल प्रोजेक्ट तैयार किया बल्कि कई बाधाओं को दूर कर दिया। अब तक रिंग रोड का काम अंतिम चरण में है। फ्लाईओवरों का काम भी तेज गति से हो रहा है।
काश्तकारों के लिए जारी हुए 234 करोड़
रिंग रोड के दायरे में आने वाले काश्तकारों के लिए शासन की ओर से 234 करोड़ रुपये जारी हुए। इसमें 219 करोड़ दिए जा चुके हैं। 10 करोड़ का मामला फिक्स डिपोजिट पर अटका है और पांच करोड़ काश्तकारों की पत्रावलियों का इंतजार कर रही हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि रिंग रोड जनवरी तक बनकर तैयार हो जाए। रिंग रोड तय समय पर बनने वाला जिले का पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
-कौस्तुभ मिश्रा, एडीएम।

कमेंट
कमेंट X