{"_id":"6946f4d8854da1d4c30574e9","slug":"the-lt-line-passing-through-the-school-ground-broke-and-fell-causing-panic-bazpur-news-c-235-1-ksp1006-136704-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: विद्यालय मैदान से गुजर रही एलटी लाइन टूटकर गिरी, मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: विद्यालय मैदान से गुजर रही एलटी लाइन टूटकर गिरी, मची खलबली
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजपुर। रामपुर रोड पर राधा कृष्णा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैदान के बीच से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन टूट कर गिर गई। इससे खलबली मच गई। गनीमत रही घटना के समय मैदान में बच्चे नहीं थे। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
शनिवार को आईटीआई के पास अचानक बिजली लाइन के तार टूट गए। तारों की चिंगारी देख विद्यालय में बच्चों और स्टाफ में खलबली मच गई। शिक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मैदान के बीच से एलटी लाइन हटाने के लिए डेढ़ साल से उर्जा निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि एक ट्यूबवेल के लिए बिजली की एलटी लाइन पहले से ही डाली गई है। इसी लाइन से आबादी क्षेत्र में कनेक्शन भी हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बाद में मैदान बनाया गया। लाइन शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनाया है लेकिन लाइन शिफ्ट करने में आने वाले खर्च की धनराशि विद्यालय प्रबंधन को जमा करनी होगी। शाम को तार जोड़कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
Trending Videos
शनिवार को आईटीआई के पास अचानक बिजली लाइन के तार टूट गए। तारों की चिंगारी देख विद्यालय में बच्चों और स्टाफ में खलबली मच गई। शिक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मैदान के बीच से एलटी लाइन हटाने के लिए डेढ़ साल से उर्जा निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि एक ट्यूबवेल के लिए बिजली की एलटी लाइन पहले से ही डाली गई है। इसी लाइन से आबादी क्षेत्र में कनेक्शन भी हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बाद में मैदान बनाया गया। लाइन शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनाया है लेकिन लाइन शिफ्ट करने में आने वाले खर्च की धनराशि विद्यालय प्रबंधन को जमा करनी होगी। शाम को तार जोड़कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X