{"_id":"6946f6a8cec109ef040dbd1a","slug":"obstacles-in-covering-minors-will-be-removed-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-136692-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: माइनर कवर्ड करने में आ रहे अवरोध हटेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: माइनर कवर्ड करने में आ रहे अवरोध हटेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। मझरा रोड लक्ष्मीपुर पट्टी में माइनर को कवर्ड करने के कार्य का मेयर दीपक बाली ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी ठेकेदार कंपनी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यदायी कंपनी के प्रतिनिधि ने मेयर को निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
नगर के बीच से बहने वाली लक्ष्मीपुर माइनर को सिंचाई विभाग कार्यदायी ठेकेदार कंपनी से कवर्ड कराने का कार्य करा रहा है। शनिवार को मेयर दीपक बाली को कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि माइनर को कवर्ड करने के दौरान रास्ते में ट्रांसफार्मर, सीवर पाइप लाइन और जल संस्थान की पाइप लाइनों से कार्य में देरी हो रही है। मेयर बाली ने ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि से सभी परेशानियों को जानकारी लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से जल्द से जल्द निस्तारण को कहा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, डॉ. शेर अली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर के बीच से बहने वाली लक्ष्मीपुर माइनर को सिंचाई विभाग कार्यदायी ठेकेदार कंपनी से कवर्ड कराने का कार्य करा रहा है। शनिवार को मेयर दीपक बाली को कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि माइनर को कवर्ड करने के दौरान रास्ते में ट्रांसफार्मर, सीवर पाइप लाइन और जल संस्थान की पाइप लाइनों से कार्य में देरी हो रही है। मेयर बाली ने ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि से सभी परेशानियों को जानकारी लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से जल्द से जल्द निस्तारण को कहा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, डॉ. शेर अली आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X