{"_id":"693152d3109023da5f03b1fa","slug":"five-thousand-congress-workers-from-udham-singh-nagar-will-reach-rahul-gandhi-s-rally-in-delhi-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली, ऊधमसिंग नगर से जाएंगे 5000 कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली, ऊधमसिंग नगर से जाएंगे 5000 कार्यकर्ता
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:52 PM IST
सार
कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली 'वोट चोर गद्दी छोड़ो' रैली की तैयारी के लिए खटीमा में बैठक की। विधायक भुवन कापड़ी ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया बदलने को लोकतंत्र पर प्रहार बताया।
विज्ञापन
congress flag
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खटीमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में बृहस्पतिवार को किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाड़ी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने 14 दिसंबर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों को लेकर बैठक की। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि देश में पहली चोरी तब हुई जब केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया बदल दी। पहले चुनाव आयुक्तों का चयन एक पारदर्शी और संतुलित प्रणाली के तहत होता था, लेकिन अब सरकार ने चयन प्रक्रिया में बदलाव कर लोकतंत्र की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर गंभीर प्रहार किया है।
Trending Videos
स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तीन दिन की रोक केवल दिखावा है, ताकि यह देखा जा सके कि इन्हें और तेजी से कैसे लगाया जाए। जनता की समस्याओं को समझने और समाधान करने के बजाय सरकार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर की रैली ऐतिहासिक होगी और खटीमा समेत ऊधम सिंह नगर से 5000 लोग दिल्ली पहुंचकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना संदेश देंगे। वहां पर पीसीसी सदस्य जसविंदर सिंह बाजवा, बॉबी राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नरेंद्र आर्य, महिला जिला अध्यक्ष रेखा सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र कन्याल, लक्ष्मी देवी, नासिर खान, राजू सोनकर, विजय शंकर यादव, उम्मीद बिष्ट, लतीफ, गौर सिंह, सुरेश बोरा, सुखविंदर, गुलफाम रजा, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सागर शाही, बीना राणा, शांति सामान, पुष्पांजलि, नीरज कन्याल, विद्या, शमीम अख्तर, दीपक मुंडेला, विकास राणा, लक्ष्मण राणा आदि थे।