{"_id":"645d3af02e8e99a6f6065914","slug":"kailash-mansarovar-will-be-from-tanakpur-rudrapur-news-c-8-1-137822-2023-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kailash Mansarovar Yatra: अब टनकपुर से होगी यात्रा की शुरूआत, बोले सीएम धामी- पांच वर्षों में बदलेगी तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kailash Mansarovar Yatra: अब टनकपुर से होगी यात्रा की शुरूआत, बोले सीएम धामी- पांच वर्षों में बदलेगी तस्वीर
संवाद न्यूज एजेंसी, खटीमा (ऊधम सिंह नगर)
Updated Fri, 12 May 2023 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले पांच वर्षो में खटीमा का नक्शा और कुछ होगा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को सेना को सौंप दिया है और पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। विकास और जन सेवा से जुड़े मामलों में देेव-देवताओं का आशीर्वाद काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है। वह हर माह एक दो बार यहां प्रदेश के विकास की समीक्षा करते हैं।

Trending Videos
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की उपलब्धियों का अनुकरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे है। सीएम धामी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा की शुरूआत अब टनकपुर से होगी। सीएम धामी पंतनगर से लोहियाहेड हैलीपेड पर देर शाम यहां पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Guldar Terror: किसी रेस्क्यू सेंटर में जगह नहीं, पकड़ने के बाद अब विभाग के सामने गुलदार को रखने का संकट
उन्होंने कहा कि खटीमा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि खटीमा पिछले दस वर्ष में क्या था और आने वाले पांच वर्षो में खटीमा का नक्शा और कुछ होगा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को सेना को सौंप दिया है और पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया गया है।