{"_id":"6979a692f880695d440d116b","slug":"leopard-attacks-woman-forest-department-installs-trap-cameras-around-the-scene-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khatima News: महिला पर झपटा तेंदुआ, वन विभाग ने घटनास्थल के आसपास लगाए ट्रैप कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khatima News: महिला पर झपटा तेंदुआ, वन विभाग ने घटनास्थल के आसपास लगाए ट्रैप कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
मझोला-द्वितीय गांव के पास वन गुर्जर बस्ती निवासी जुलेखा पत्नी सुलेमान सोमवार दोपहर के समय अपने घर के कुछ दूर पर नाले के पास गई थी, तभी अचानक तेंदुए ने उस हमला कर दिया।
वन गुर्जर बस्ती में जख्म के निशान के दिखाती महिला।
- फोटो : स्रोत- ग्रामीण।
विज्ञापन
विस्तार
खटीमा में बिरिया मझोला के पास वन गुर्जर बस्ती के निकट तेंदुए के हमले में एक महिला घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है। वन विभाग के घटनास्थल के आसपास ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। मझोला-द्वितीय गांव के पास वन गुर्जर बस्ती निवासी जुलेखा पत्नी सुलेमान सोमवार दोपहर के समय अपने घर के कुछ दूर पर नाले के पास गई थी, तभी अचानक तेंदुए ने उस हमला कर दिया।
Trending Videos
महिला के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भागा। सूचना मिलने पर ग्रामीण और किलपुरा रेंज की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। महिला ने बताया कि तेंदुए ने उसके पैर में पर पंजा मारा। उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालात सामान्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की गतिवधि पर नजर रखने के लिए घटनास्थल के आसपास ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने को कहा गया है।

कमेंट
कमेंट X