{"_id":"69790237c6848dc663069de5","slug":"made-aware-about-uniform-civil-code-law-kashipur-news-c-8-1-hld1013-711736-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: समान नागरिक संहिता कानून के बारे में किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: समान नागरिक संहिता कानून के बारे में किया जागरूक
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
काशीपुर। समान नागरिक संहिता कानून को एक वर्ष पूरा होने पर नगर निगम सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर दीपक बाली ने इस कानून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक बड़ी उपलब्धि बताया और उनका यह कानून बनाने पर धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं भी दीं।
मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समान नागरिक आचार संहिता को लेकर प्रेजेंटेशन भी किया गया, जिसमें उसके सभी नियमों को दर्शाया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से जो समान नागरिक संहिता कानून बनाया गया है उससे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है और विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं को ताकत मिली है। क्योंकि मुस्लिम समाज में चली आ रही कुरीतियों जैसे हलाला, तीन तलाक पर भी प्रतिबंध लगा है। इस दौरान नगर निगम में नियुक्त समान नागरिक कानून के उप निबंधक अंकित खर्कवाल को 5280 आवेदनों का शत प्रतिशत पंजीकरण और निदान करके प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। समान नागरिक संहिता कानून की जागरूकता के लिए नगर निगम में एक स्टॉल भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह सहित विभिन्न विभागों की दर्जनों महिला कर्मचारी मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
..........
यूसीसी के सालाना जश्न में पंजीकरण हुए 40 विवाह
जसपुर। समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यूसीसी के तहत 40 विवाह के पंजीकरण किए गए।
तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि यूसीसी लागू करने वाले पहले प्रदेश उत्तराखंड ने मंगलवार को प्रदेश ने यूसीसी का प्रथम वर्ष पूण कर लिया है। यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहां पालिकाध्यक्ष मो. नौशाद, मनीष चौहान, मोहम्मद आसिफ, रशीद हुसैन आदि थे। संवाद
.............
शिविर में हुए 12 यूसीसी पंजीकरण
खटीमा। खटीमा तहसील परिसर मंगलवार को समान नागरिक संहिता के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर के दौरान शिक्षा विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए। इस दौरान वीडियो के माध्यम से लोगोें को समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी दी। शिविर में एक यूसीसी प्रमाण पत्र जारी किया गया और 12 यूसीसी पंजीकरण किए गए। साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमित कुमार व रमनदीप कौर को 100 प्रतिशत यूसीसी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सम्मानित किया गया। वहां पर तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, ईओ प्रियंका आर्य, दीवान सिंह गैड़ा, अर्पित कलौनी, सभासद असलम अंसारी आदि थे। संवाद
..........
यूसीसी लागू करना ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय : शुक्ला
संवाद न्यूज एजेंसी
किच्छा। नगर पालिका में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन वर्चुअल प्रसारित किया गया। इस मौके पर कानून के फायदे बताए गए। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना एक ऐतिहासिक, साहसिक और दूरदर्शी निर्णय है। जिसने समान नागरिक संहिता को लागू कर समान अधिकार, समान न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में ठोस पहल की है।
अब तक बड़ी संख्या में विवाह पंजीकरण कराए जा चुके हैं, जिससे समाज में पारदर्शिता बढ़ी है और महिलाओं को विशेष रूप से कानूनी सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण मिला है। यह कानून वास्तव में आधी आबादी का पूरा अधिकार सुनिश्चित करने वाला साबित हो रहा है। यह निर्णय न केवल संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करता है, बल्कि एक आधुनिक, सशक्त और समान समाज के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला, मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, राजकुमार कोली, राजेश कोली रज्जी, नितिन बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, अमरनाथ कश्यप उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X